• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक गजाला लारी समेत चार के खिलाफ एफआईआर

Posted on: Wed, 11, Jan 2023 12:18 PM (IST)
समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक गजाला लारी समेत चार के खिलाफ एफआईआर

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) जनपद के रामपुर कारखाना की समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक गजाला लारी समेत चार अन्य के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए न्यायालय ने आदेश पारित किया है। देवरिया जिले की दीवानी न्यायालय की अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, एमपी, एमएलए की अदालत ने शनिवार को सलेमपुर कोतवाली थाना के एस एच ओ को एफआईआर दर्ज कर जांच करने हेतु आदेश पारित किया है।

आरोप है कि पूर्व विधायक ने अपने वाहन चालक की भूमि, ट्रैक्टर ट्राली व मारुति कार हड़प ली और हत्या करने की धमकी अपने सहयोगियों के साथ दी थी। इस संबंध में सलेमपुर कोतवाली थाने के एसएचओ जितेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश की प्रतिलिपि उनको प्राप्त हो गई है तथा एक-दो दिन के भीतर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। एस एच ओ श्री सिंह ने यह भी बताया कि यदि आवश्यकता हुई तो पूर्व विधायक तथा उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी भी की जा सकती है।

इन्स्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि आरोपितों में पूर्व विधायक व उनके पुत्र मंजूर लारी, अजय कुमार सिंह व संदीप सिंह शामिल हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सलेमपुर उपनगर के फतेहनगर मोहल्ले के रहने वाले मंसूर आलम ने एमपी एमएलए कोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया है कि वर्ष 1986 से दस अप्रैल 2022 तक पूर्व विधायक गजाला लारी का ड्राइवर था। बारह हजार रुपये प्रति माह वेतन तय हुआ था। इतने में परिवार का खर्च न चलने के कारण उसने कर्ज लेकर इंटरलाकिंग ईंट उद्योग का कार्य शुरू किया।

शिकायतकर्ता मंसूर आलम का कहना है कि पूर्व विधायक ने अपने परिचित अजय सिंह का जमीन पहले दिलवाया तथा जब उसका उद्योग धंधा चल निकला तो गजाला लारी के कहने पर अप्रैल 2022 में अजय सिंह ने भूमि खाली करने को कहा। लेकिन बाद में किसी प्रकार से अपनी भूमि खरीद कर ईंट उद्योग का कार्य शुरू किया। आरोप है कि पूर्व विधायक के कहने पर अजय कुमार सिंह व संदीप सिंह ने 10 अप्रैल 2022 को 11 बजे दिन में ट्रैक्टर ट्राली, मारुति कार व तैयार 70 हजार ईंट को जबरन गुंडई के बल पर हड़प लिया।

इसके बाद 16 अप्रैल 2022 को पूर्व विधायक गजाला लारी के पुत्र मंजूर घर आकर गाड़ी लेकर आया और हिसाब करने के बहाने उसकी पत्नी को गाड़ी पर बैठा कर ले गया। वहां पहले से तैयार दस्तावेजों पर बंदूक की नोंक पर जबरन हस्ताक्षर करा लिया और बाद में उप निबंधन कार्यालय में ले जाकर बिना रुपये दिए मेरी भूमि गुंडई के बल पर बैनामा करा लिया।

आरोप है कि अजय व संदीप सिंह ने मारुति व ट्रैक्टर-ट्राली हड़प ली व ईंट बेच दी। शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक के दबाव में सलेमपुर पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। जिस पर न्यायालय में वाद दाखिल किया और न्यायालय द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की विवेचना करने हेतु आदेश दिया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।