• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

पीएम मोदी आज 71,000 युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

Posted on: Tue, 22, Nov 2022 9:29 AM (IST)
पीएम मोदी आज 71,000 युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 71,000 युवाओं को आज नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री इन नियुक्तियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। पीएमओ के तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ‘रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने कि दिशा में एक कदम कदम है।

इससे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने और युवाओं को उनके सशक्तिकरण एवम सीधे राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने की उम्मीद है। आपको बता दें कि इससे पहले अक्टूबर में रोजगार मेले के तहत 75,000 नवनियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि नए नियुक्तियों के नियुक्ति पत्र गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर देश भर के 45 स्थानों पर सौंपे जाएंगे. बताया गया कि पूर्व में भरे गए श्रेणियों के अलावा शिक्षक, व्याख्याता, नर्स, ऑफिसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी एवम पैरामेडिकल पदों को भरा जा रहा है. विभन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में भी गृह मंत्रालय द्वारा बड़ी संख्या में पदों को भरा जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान