• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मकान की छत गिरी, मासूम की मौत

Posted on: Tue, 09, Aug 2022 1:41 PM (IST)
मकान की छत गिरी, मासूम की मौत

बिजनौर ब्यूरो (फैसल खान) यूपी के बिजनौर में सोमवार को एक मकान की छत गिरने से उसके मलबे में दबकर एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चा और उसके माता पिता घायल हो गए। मोहल्ले वासियों ने आनन-फानन में मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। मामला शहर कोतवाली बिजनौर के सिरधनी मोहल्ले का है।

यहां अचानक एक मकान की छत भरभरा कर गिर गई। घर में मौजूद परिवार छत के मलबे के नीचे दब गया। चीख-पुकार मचने पर पड़ोसियों ने मलबे में दबे परिवार को बाहर निकाला और सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने एक मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य 3 लोगों का उपचार जारी है। बच्चे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे नगर पालिका चेयरमैन ने परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार