• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

टास्क फोर्स की बैठक में सुरक्षित प्रसव पर जोर

Posted on: Fri, 25, Mar 2022 2:27 PM (IST)
टास्क फोर्स की बैठक में सुरक्षित प्रसव पर जोर

सिद्धार्थनगर 24 मार्च। जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार चौधरी की उपस्थिति में गुरूवार को लोहिया कला भवन में बैठक सम्पन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त एमओ आईसी को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर रजिस्ट्रेशन करायें, उनका समय-समय पर टीकाकरण करवाकर सुरक्षित प्रसव कराने के साथ पोर्टल पर फीड करें।

यह सुनिश्चित कर ले कि सभी का प्रसव अस्पताल में ही हो तथा उसकी शत-प्रतिशत फीडिंग हो। प्रसव पश्चात दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि लाभार्थी के खाते में समय से प्रेषित करे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन गांवों में ज्यादा बच्चे टीकाकरण से छूट गये हैं उन गांवो में छूटे बच्चो का टीकाकरण करायें और उसका फीडिंग समय से करायें। जिलाधिकारी ने परिवार नियोजन, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, टीकाकरण अभियान, पीसी पीएन डीटी, रोगी कल्याण समिति, अनटाइड फन्ड, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, जननी सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा की। सभी हेल्थ एण्ड वेयरनेस सेन्टर चालू कराने का निर्देश दिया। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 नीना वर्मा, डा0 डी0के0 चौधरी, डा0 सौरभ चतुर्वेदी, समस्त एम0ओ0आईसी0 आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।