• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

कोई रिश्वत मागें तो इनकार न करो, वीडियो बनाकर हमे भेजो-भगवंत मान

Posted on: Sat, 19, Mar 2022 10:51 AM (IST)
कोई रिश्वत मागें तो इनकार न करो, वीडियो बनाकर हमे भेजो-भगवंत मान

नई दिल्लीः पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार एंटी करप्शन हेल्पलाइन लेकर आ रही है। सरकार इस नंबर को स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि पर 23 मार्च को जारी करेगी। लोग इस हेल्पलाइन के जरिए रिश्वत मांग रहे या बाकी कदाचार में शामिल भ्रष्ट अधिकारियों का वीडियो-ऑडियो उस पर ‘अपलोड’ कर सकेंगे। मान ने कहा कि यह उनका ‘‘पर्सनल हेल्पलाइन नंबर’’ है।

सीएम ने साफ कहा, “जो भी आपसे घूस मांगे, उसका वीडियो बना लो। हम भ्रष्टाचारियों को किसी भी सूरत में छोड़ेंगे नहीं।” मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पंजाब के इतिहास में एक बड़ी घोषणा होगी। उन्होंने एक वीडियो संदेश में लोगों को याद दिलाया कि जब आप दिल्ली में आई थी, तब लोगों से भ्रष्ट अधिकारियों के ऑडियो या वीडियो मुहैया करने को कहा गया था।

उन्होंने दावा किया, ‘‘इससे दिल्ली में भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म हो गया।’’ पंजाब सीएम के मुताबिक, “आगामी वक्त में हम ऐसा हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे, जो मेरा निजी व्हाट्सएप नंबर होगा। अगर कोई आपसे रिश्वत मांगेगा, तो इससे इन्कार न करें। इसका एक वीडियो या ऑडियो रिकार्ड कर लें और इस नंबर पर भेज दीजिए। मैं आपको गारंटी देता हूं कि हमारा ऑफिस इसकी पड़ताल करेगा और कोई भ्रष्ट व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार