• Subscribe Us

logo
27 मई 2024
27 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

एक महीने से बंद है विशनपुर मिडिल स्कूल, उग्र हुये छात्र

Posted on: Mon, 28, Sep 2015 6:53 PM (IST)

मधवापुर, मधुबनी, बिहार: (दीपक कुमार) मधवापुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशनपुर के बच्चे पूछ रहे कि पापा मेरा स्कूल कब खुलेगा? लेकिन, मम्मी-पापा इसका जवाअ नहीं दे पा रहे हैं। यहां के अधिकारी भी जवाब नहीं दे पा रहे हैं। यहां स्कूल करीब एक महीने से बंद है। इस बात से नाराज स्कूली बच्चों ने सोमवार को जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि ग्रामीणों ने स्कूल की एचएम सुधीरा कुमारी पर छात्रवृति, पोषाक व मध्याहन भोजन की योजनाओं में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग को लेकर 27 अगस्त को स्कूल में ताला जड दिया था। तालाबंदी के दस दिन बाद भी जब कोई अधिकारी ग्रामीणों से वार्ता करने नहीं पहुंचा, तो नाराज ग्रामीणों ने एचएम सहित स्कूल के सभी शिक्षकों को स्कूल के कमरे में ही बंधक बना कर जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया था। तब साहरघाट की पुलिस को स्कूल पर पहुंचकर बंधक बनाए गए शिक्षकों को मुक्त कराना पडा था। इतना सब कुछ होने के बाद भी स्कूल पर आज तक न तो विभागीय पदाधिकारी और न ही कोई स्थानीय अधिकारी पहुंच सका है। मामले को गंभीरता से नहीं लिए जाने से उग्र हुए ग्रामीणों ने विशनपुर गांव के समीप एसएच-75 को जाम कर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की थी। अधिकारियों द्वारा कार्रवाई किए जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सडक जाम समाप्त किया था। मामले का दुखद पहलू यह है कि अधिकारी द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद कोई अधिकारी आज तक स्कूल पर नहीं पहुंच सका है। इस बात को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश गहराता जा रहा है। बीडीओ शिव शंकर राय ने पूछे जाने पर बताया कि एसडीएम का पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कर ताला खुलवाने का प्रयास किया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: कांग्रेस का दावा, 300 से ज्यादा सीटों पर जीतेगा इंडिया गठबंधन ्र विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने डीएम से किया बालू खनन रोकने की मांग Gorakpur: सही उम्र में शादी, गर्भधारण व गर्भसमापन में निर्णय का अधिकार, यौन संक्रमण से बचाव चुनौती मासिक धर्म आना कोई दोष नहीं, बिंदास लगाइये ‘‘पीरियड फ्रैंडली वर्ल्ड’’ का हैशटैग Deoria: देवरिया में बोले प्रधानमंत्री, बुढ़वा मंगल को खुलेगा देश की किस्मत का पिटारा