• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

मंत्री ने किया दो दिवसीय श्रमिक मेले का उद्घाटन

Posted on: Fri, 11, Jan 2019 12:20 AM (IST)
मंत्री ने किया दो दिवसीय श्रमिक मेले का उद्घाटन

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) दक्षिण दिनाजपुर के बुनीयादपुर में महकमा शासक के ऑफिस परिसर में आज श्रम मंत्री जाकिर हुसैन दो दिवसीय श्रमिक मेले का उद्घाटन किया। भारी तादाद में श्रमिक इस मेले में जमा हुये। अपने भाषण में श्रम मंत्री जाकिर हूसैन ने कहा कि हमारी सरकार हमारी मुख्यमंत्री ने आप सब के लिए हर प्रकार की सूविधा की हैं। दुर्घटनाग्रस्त श्रमिक, बीमार श्रमिक, महिला श्रमिक सब के लिए योजनायें हैं। उन्होने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जिक्र किया। वहीं दक्षिण दिनाजपुर जिले के तृणमूल कांग्रेस के जिला सभापति तथा उतर बंगाल के उन्नयन परिषद के सह सभापति बिप्लव मित्र ने अपने भाषण में कहा कि ईंट भटठे के श्रमिक हों या दीन मजदूर हो सबके लिय सरकार ने संविधा दी है। जिले के करीबन 50 लोगों को दुर्घटना मे घायल होने पर उन्हे प्राप्य राशि दी गई। किसी को दो लाख, किसी को 50 हजार, किसी को 20 हजार, अधिकतम राशि 2 लाख व कम 5,000 हजार रूपये तक का भुगतान किया गया। श्रमिको को जानकारी देने हेतु इस मेले में 12 स्टाल लगाये गये है। ये मेला आज और कल दो दिनों तक रहेगा। मेले को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।   




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।