• Subscribe Us

logo
01 जून 2024
01 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

भण्डारे में जुटे हजारों श्रद्धालु

Posted on: Tue, 05, Mar 2019 8:26 PM (IST)
भण्डारे में जुटे हजारों श्रद्धालु

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) कामेश्वर धाम कारो जनपद बलियां में जय बजरंग जनसेवा ट्रस्ट के सौजन्य से महाशिवरात्रि पर्व पर प्रसाद वितरण एवम भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जय बजरंग आई टी आई लट्ठूडीह के संस्थापक हरेराम राय धर्म पत्नी श्रीमती उमा राय. एच के राय. हिमांशु राय ग्राम प्रधान ने किया। इसके बाद कामेश्वर नाथ महादेव का रूद्राभिषेक किया गया। रूद्राभिषेक आशिष उपाध्याय के द्वारा विधि विधान से कराया गया।

भण्डारे का शुभारम्भ सुबह 8 बजे प्रबन्धक कामेश्वर धाम रामाशंकर दास की उपस्थिति में कामेश्वर नाथ महादेव को भोग लगा कर किया गया। सुबह से ही प्रसाद एवम भण्डारा देर शाम तक चलता रहा। इस भण्डारे में जय बजरंग जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा सभी आगन्तुक श्रद्धालुओं को बहुत ही प्रेम से पुडी सब्जी बुंदिया चटनी परोसी गयी। जे बी बी ग्रूप एवम बीना कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर एच के राय ंने कहा की जय बजरंग जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। भण्डारे के लिए महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व से ही सभी तैयारियां की गयी थी।

इस भण्डारे में हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी. भाजपा नेत्री केतकी सिंह भी उपस्थित रही। इस आयोजन में हिमांशु राय प्रधान. श्री भगवान यादव सिरी. बिपिन बिहारी सिंह टुनटुन. देवेन्द्र सिंह देवा. रजनीश राय.पप्पू महंत. सम्पूर्णानन्द पाण्डेय. अजय शुक्ला. संजय कुशवाहा. विपिन. अभिषेक राय. कलक्टर यादव. पंडित श्याम राज तिवारी सांसद प्रतिनिधि बलियां. नथुनी सिंह. वेद प्रकाश यादव प्रधान पिहुली. दिनेश राय गुड्डू विनायक प्रोडक्ट समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में पकड़ी गई नेपाली टूथपेस्ट की तस्करी युवक ने महिला के गले पर धारदार हथियार से किया हमला Lucknow: गाय को आटे की लोई खिलाने गया था, सांड ने पटक कर मार डाला यूपी की 13 सीटों पर 1 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान DELHI - New Delhi: एअर होस्टेस की करतूत, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रही थी सोना, पकडी गई, दुनिया में हो रही फजीहत लोकसभा इलेक्शन की टाइमिंग पर विचार करे चुनाव आयोग GUJRAT - Bharuch: राज्यसभा सांसद ने कबूला, फायर एनओसी के लिये दिया था 70 हजार घूस