• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सत्यदेव सिंह की पावन स्मृति में समारोह आयोजित

Posted on: Wed, 24, Apr 2019 9:27 AM (IST)
सत्यदेव सिंह की पावन स्मृति में समारोह आयोजित

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) जनपद के बोरसिया गाधिपुरम स्थित सत्यदेव ग्रूप्स आफ कालेजेज के नव निर्मित सत्यदेव फार्मेसी कालेज सभागार में कर्मवीर सत्यदेव सिंह की 91 वीं जयन्ती पर समारोह एवम कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि प्रो सत्यमित्र दूबे पूर्व कुलपति डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य गोपाल जी शास्त्री (योगी आनन्द) संस्थापक गीता गुरूकुल फाउंडेशन मिशिगन अमेरिका के द्वारा की गयी। शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती तथा कर्मवीर सत्यदेव सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवप पुष्पांजलि से किया गया। संचालन गाजीपुर के चर्चित व्यक्तित्व हरिनरायण हरीश के द्वारा किया गया। सत्यदेव ग्रूप्स आफ कालेजेज के प्रबन्ध निदेशक डा सानन्द सिंह के द्वारा सभी कवि एवम मुख्य अतिथि. विशिष्ट अतिथि का अंगवस्त्रम एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ कवियत्री रश्मि शाक्य के द्वारा मां सरस्वती की बंदना मेरे कोमल हृदय के भाव बन जायें हार तेरा हे मां सरस्वती से किया गया।

ब्यंगकार कुमार प्रवीण ने अपनी रचना तुम भले ही ढलते सूरज को सलाम बोलो. सुबहे बनारस को अवध की शाम बोलो पर लोगों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। उन्होनें मां पर अपनी एक रचना हे मेरी मां तु देवकी भी है कौशल्या भी है। तेरी महिमा अपरंपार है सुना कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। गाजीपुर के नवगीत के वर्तमान एवम भविष्य डा अक्षय पाण्डेय ने अपनी रचना एक पल तु गीत जैसा मन बना ले.संग मेरे गुनगुना ले.वक्त की खामोशियाँ छट जायेंगी। कवि सम्मेलन को अपनी रचना से उंचाई पर ले जाते हुवे डा श्याम नरायण ने कहा वक्त है जिसने तुमको बुलन्दी कर दिया.जाने कितनों को इसने किवदंती कर दिया।मां पर समर्पित एक रचना मां एक छाल पेंड की घिस कर लगाती थी वह जख्म सूख जाता था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आचार्य गोपाल जी शास्त्री योगी आनन्द ने कहा की पिता की आत्मा पुत्र में निवास करती है। उन्होनें आगन्तुक सभी कवि एवम श्रोताओं के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को डा सानन्द सिंह ने भी संबोधित किया और सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया। आपने अपने पूज्य पिता श्री सत्यदेव सिंह की पावन स्मृतियों को बहुत ही श्रद्धा पूर्वक याद किया। इस कार्यक्रम में अमिताभ अनिल दूबे पूर्व विधायक. विजय बहादुर सिंह प्रमुख मरदह. डा सानन्द सिंह की मां सावित्री सिंह.डा प्रिती सिंह. सुमन सिंह, रामानुज सिंह, कृपा शंकर सिंह, .बासुदेव पाण्डेय. डा तेज प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य. डा सुनील सिंह, इंजीनियर अजीत यादव, प्रशान्त सिंह. रविन्द्र प्रताप सिंह. धर्मेंद्र मिश्रा. आलोक सिंह. अरशद. अयूब. निर्भय.नागेश दूबे.श्री प्रकाश राय. विश्राम यादव. राम सागर यादव सदस्य जिला पंचायत.राजेश कुमार सिंह. सुरेंद्र यादव सदस्य जिला पंचायत. शैलजा सिंह. दीपक सिंह. प्रतिभा सिंह समेत सैकडो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।