• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

सुशील मोदी के सवाल का तेजस्वी ने दिया तीखा जवाब

Posted on: Sat, 28, Apr 2018 9:43 PM (IST)
सुशील मोदी के सवाल का तेजस्वी ने दिया तीखा जवाब

पटना (इंद्र भूषण कुमार) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू परिवार पर जुबानी हमला करते हुए तेजस्वी यादव से कई सवाल पूछे जिसका जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशील मोदी खुद इतने बड़े धांधलेबाज़ और फ़रेबी व्यक्ति हैं कि अपनी ही मां की कोख से जन्मे सगे भाई को अपना दूर का रिश्तेदार बता दिया।

जो व्यक्ति को अपने भाई को रिश्तेदार बताता हो सोच लीजिये वह इंसान कितना बड़ा फ्रॉड होगा? अगर फिर भी कोई उनकी बातों पर यक़ीन करता है तो समझिए कि वह जान-बूझकर ज़हर पी रहा है। सुशील मोदी का अप्रवासी परिवार खुद अरबों की काली कमाई के ढेर पर बैठा है और हमसे सवाल-जवाब कर रहा है। मैं भी पूछता हूं कि सुशील मोदी यह साफ़ क्यों नहीं करते कि छोटे से कपड़े की दुकान चलाने वाला मोदी खानदान आज खरबों का मालिक कैसे बन बैठा? इनके भाई राजकुमार मोदी की 10 हज़ार करोड़ की रीयल इस्टेट कंपनी इनके उप मुख्यमंत्री बनने के बाद कैसे आगे बढ़ी? इनकी बहन रेखा मोदी को सृजन घोटाले के पैसे में बन्दरबांट करने में सुशील मोदी ने कैसे मदद की? यह ललित छाछवरिया इनका कौन सा रिश्तेदार जो इनके खानदान को खरबों की मनी लॉन्ड्रिंग में मदद कर रहा है?

क्यों बार बार शिकायतों के बावजूद वित्त मंत्री रहते इन्होंने और मुख्यमंत्री ने सृजन घोटाले में जांच के आदेश नहीं दिए? क्यों नहीं सुशील मोदी जेब में पड़े अगले हुक्म का इंतज़ार कर रहे जांच एजेंसियों को अपने भाई के काले कारोबार की जांच करने के लिए ईडी, सीबीआई और आइटी को लिखते हैं? जो खुद घोटालेबाज़ है, वो आए दिन संवाददाता सम्मेलन में घोटाला-घोटाला चिल्लाता है पर अपने पूरे कुनबे के घोटालों पर चुप्पी साध कर बैठा रहता है। सुशील मोदी की कुर्सी हिलने लगी है तो फिर एक साल बाद नामी- बेनामी का बेसुरा राग अलापना शुरू कर दिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म