• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

अर्जित शाश्वत को मिली जमानत, कोर्ट ने रखी ये शर्त

Posted on: Mon, 09, Apr 2018 11:31 PM (IST)
अर्जित शाश्वत को मिली जमानत, कोर्ट ने रखी ये शर्त

भागलपुर (प्रभाकर प्रसाद प्रभात) 17 मार्च को चंपानगर उपद्रव और जिले में बिना अनुमति नववर्ष का जुलूस निकालने के आरोप में आज कोर्ट ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे समेत भाजपा के आठ नेताओं को सशर्त जमानत दे दी है।

पीपी सत्यनारायण प्रसाद के मुताबिक 30 दिन तक अर्जित न तो नेतृत्व करेंगे और ना ही कोई जुलूस निकालेंगे भाजपा महानगर अध्यक्ष अभय कुमार घोष उर्फ सोनू, प्रमोद वर्मा उर्फ पम्मी, निरंजन सिंह, सुरेंद्र पाठक, देव कुमार पांडेय, संजय भट्ट और प्रणव साह उर्फ प्रणव दास को जमानत दी गयी। वहीं, विशेष केंद्रीय कारा (कैम्प जेल) के जेलर ने कहा कि यदि शाम तक अर्जित समेत अन्य आरोपितों के जमानत के कागजात आ जाता है तो आज ही सभी बाहर निकल जाएंगे। बता दें कि भागलपुर के नाथनगरमें हुई सांप्रदायिक हिंसा के आरोपित केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत समेत अन्य आठ भाजपा नेता आरोपी बनाये गए थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: फायर स्टेशन पर तैनात आरक्षी पर यौन शोषण का आरोप GUJRAT - Bharuch: देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, मां बेटा गिरफ्तार