• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की बैठक हुई

Posted on: Thu, 05, Jul 2018 9:40 AM (IST)
जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की बैठक हुई

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास, फैजाबाद के शासी परिषद एवं प्रबन्ध समिति की बैठक में जिला खनिज फाउण्डेशन मद में पट्टेधारक, अनुज्ञाधाराकों द्वारा जमा करायी धनराशि से खनिज से प्रभावित गांवो में इज्जतघर, सड़क निर्माण कार्य, पेयजल, पर्यावरणण्, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वच्छता, जल निकासी, अपशिष्ट प्रबन्धन आदि विभिन्न विकास कार्यो को कराने के सम्बन्ध में बैठक हुई। बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद में जिला खनिज फाउण्डेशन मद में पट्टेधारक, अनुज्ञाधाराकों द्वारा 1 करोड़ 65 लाख की आय हुई है, जिसके द्वारा खनिज से प्रभावित आठ ग्रामों को उक्त विकास के कार्यो से अच्छादित किया जायेगा।

खनिज से प्रभावित आठ ग्राम पंचायतो में से पंचायत विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत सरायनासिर का राजस्व ग्राम सरायनासिर, ग्राम पंचायत पस्तामाफी का राजस्व बरई तथा ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कस्बा का राजस्व ग्राम बेगमगंज कुल तीन राजस्व ग्रामों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए शौचालयों का निर्माण शीघ्र कराया जायेगा। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बताया कि खनन से प्रभावित ग्रामों में खनन के कारण खराबी हुई सड़को की रोलिंग, शौचालय निर्माण आदि कार्य प्राथमिकता से कराया जायेगा।

इसके साथ ही इन गांवो में स्थित 14 स्कूलों मे जहां शुद्ध पेयजल के लिये हैण्डपम्प, फर्नीचर आदि को पूरा किया जायेगा। ग्राम पंचायत इस्माइलनगर सिंहोर के राजस्व ग्राम मांझा कला में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी, एडीएम सिटी विन्ध्यवासिनी राय, एडीएम वित्त एवं राजस्व मदन चन्द दुबे, प्रदेश महामंत्री भट्ठा एशोसियन अतुल सिंह, सहायक वन सरंक्षक एके सिंह, डीपीआरओ सत्यप्रकाश सिंह, अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग वी0के0 सिंह गौर, डीपीसी मुख्यालय दीपकसेन व राकेश सिंह आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।