• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

नशा मुक्त बिहार के लिये 11 हजार किमी लम्बी मानव श्रंखला

Posted on: Sat, 21, Jan 2017 3:22 PM (IST)
नशा मुक्त बिहार के लिये 11 हजार किमी लम्बी मानव श्रंखला

दरभंगा, बिहार: (राजेश साहू) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वांकाक्षा पर पूरा बिहार चल पड़ा है। शनिवार को इसका नजारा देखते बन रहा था जब उनकी अपील पर बिहार के तमाम हिस्सों में ग्यारह हजार किमी लमबी मानवश्रंखला बनाकर नशा मुक्त बिहार की परिकल्पना को जमीन पर उतारने का संकल्प लिया गया।

बिहार समेत पूरे देश को नशा मुक्ति के लिय प्रेरित करने के उद्देश्य से बिहार में मानव श्रंखला बनाकर नशा मुक्त बिहार का सदेश दिया गया। प्रदेश में करीब ग्यारह हजार किलोमीटर तक फैला मानव श्रंखला में स्कूली बच्चे, बूढ़े, जवान तथा महिलाओं से बढ़चढकर हिस्सा लिया। स्कूली बच्चे नशा मुक्त बिहार का नारा लगा रहे थे वहीं आम जनमानस ने नशे की प्रवृत्ति को त्यागने का संकल्प लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर समूचे बिहार में में नशा मुक्त बिहार को लेकर एकजुटता देखने को मिली।

खास बात यह रही कि अभियान को सफल बनाने में सभी दलों के नेता भी शामिल रहे। सभी ने अभियान की सराहना की। यूपी में भी इस महत्वांकाक्षा और पहल की सराहना हो रही है। जदयू नेता और यूपी प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार चैधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के बताये रास्ते पर एक दिन पूरे देश को चलना पड़ेगा, इससे टूटते परिवारों को बचाया जा सकेगा साथ ही अपराधों में भारी कमी आयेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप