• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अयोध्या में मंदबुद्धि युवती संग दुष्कर्म करने वाला आरोपी धराया

Posted on: Wed, 21, Feb 2024 7:56 PM (IST)
अयोध्या में मंदबुद्धि युवती संग दुष्कर्म करने वाला आरोपी धराया

अयोध्या, उ.प्र.। मिल्कीपुर में मंदबुद्धि युवती से दुष्कर्म मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के अछोरा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के एक गांव में तेरहवीं भोज का आयोजन था। मंदबुद्धि युवती कार्यक्रम में भोजन करने जा रही थी तभी रास्ते में गांव का ही एक युवक उसे पहले पैसे का लालच देते हुए बाग में खींच ले गया। जहां उसने मंदबुद्धि युवती के साथ दुष्कर्म किया था। जानकारी के बाद पीड़ित युवती का पिता थाने पहुंचा और दुष्कर्म के आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी कहीं जाने के लिए अछोरा मोड़ पर खड़ा है। जानकारी होते ही उपनिरीक्षक ब्रह्म दत्त पाण्डेय हम रही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने दुष्कर्म करने की बात भी कबूल की है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।