• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

न्याय के लिये दर दर भटक रही है कोमल, पति 5 माह से लापता

Posted on: Sun, 21, Apr 2024 3:43 PM (IST)
न्याय के लिये दर दर भटक रही है कोमल, पति 5 माह से लापता

बस्ती, 21 अप्रैल। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हथिनास का रहने वाला संदीप मौर्या 01 नवम्बर 2023 को मोटरसाइकिल से अपने किराये के आवास पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के घरसोहियां से मोटरसाइकिल (यूपी 51 एएक्स 1533) लेकर निकला और आज तक नही लौटा। बेबस, लाचार पत्नी कोमल मौर्या ने उसे रिश्तेदारों, दोस्तों में बहुत तलाश किया लेकिन संदीप का कोई सुराग नही मिला।

कोमल अपने 10 साल के बच्चे को लेकर न्याय के लिये दर दर भटक रही है। इस पूरे मामले में पुरानी बस्ती थाने और हड़िया चौकी पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। दरअसल कोमल मौर्या का कहना है कि उसके पति का अपहरण हुआ है। वह अपने पति संग घरसोहियां में किराये के मकान में 15 सालों से रह रही थी। पति संदीप मौर्या घरसोहियां में ही सूजी बनाने वाली एक मिल में नौकरी करता था, मिल के निकट एक चाय की दुकान थी, जो राजाराम और उसकी पत्नी प्रमिला मिलकर चलाते थे। कोमल की माने तो संदीप प्रमिला के संपर्क में आ गया, उसी ने उसे बहला फुसलाकर घर छोड़ने को मजबूर किया। कोमल ने पुरानी बस्ती थाने पर प्रार्थना पत्र दिया, पुलिस ने मनमाफिक तहरीर लिखवाई, जिसमे तारीख तक नही लिखी है।

फिलहाल पुलिस ने दबाव बनाया तो प्रमिला संदीप मौर्या को लेकर 03 नवम्बर 2023 को हड़िया चौकी पर आई। कोमल और संदीप मौर्या के बीच एक समझौता कराया गया जिसमे संदीप ने अपहरण के आरोप को खारिज कर दिया। कहा हम नाराज होकर चले गये थे, हमे किसी ने छिपाया नही था। अब हम पत्नी के साथ रहेंगे। आरोप है कि पुलिस ने संदीप और प्रमिला से रिश्वत भी लिया। लेकिन संदीप और प्रमिला ने कानूनी कार्यवाही से बचने के लिये ऐसा किया और उसी दिन शाम को दोनो फिर गयाब हो गये। तब से आज तक संदीप मौर्या वापस नही लौटा। कोमल न्याय के लिये दर दर भटक रही है और पुलिस अपना स्वार्थ सिद्ध कर रही है। कोमल ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप