• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

भरुच में आई बाढ़, नर्मदा खतरे के निशान से 11 फुट उपर

Posted on: Mon, 18, Sep 2023 10:19 AM (IST)
भरुच में आई बाढ़, नर्मदा खतरे के निशान से 11 फुट उपर

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। राज्य की जीवन रेखा माने जाने वाले सरदार सरोवर नर्मदा बांध से शनिवार की दोपहर से तेईस गेट खोलकर छोडे जा रहे उन्नीस लाख क्यूसेक पानी के कारण भरुच में बाढ़ आ गई है। नर्मदा नदी के जलस्तर में एकाएक बढ़ोत्तरी शनिवार की देर शाम से होनी शुरु हो गई जिसके बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया।

नदी किनारे के इलाके में रहने वाले लोगो के साथ आधा दर्जन गांव के लोगो को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का काम शनिवार की देर शाम से ही शुरु कर दिया गया था। भरुच में नर्मदा नदी खतरे के निशान 24 फुट से 11 फुट उपर बह रही है। रविवार को नर्मदा नदी का जलस्तर गोल्डेन ब्रिज पर 35 फुट दर्ज किया गया। नदी में आई बाढ़ की वजह से बाढ़ का पानी शहर के निचले इलाके दांडिया बाजार,कतोपोर बाजार में प्रवेश कर गया। इसके अलावा जाडेश्वर से शुक्लतीर्थ, निकोरा वाले रास्ते पर बाढ़ का पानी बहने लगा जिस कारण इन मार्गों को बंद कर दिया गया है।

नदी किनारे के गांवों के लोगो का सुरक्षित स्थान पर स्थांतरण कराया गया। कुल 2000 लोगो को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। राज्य की जीवन रेखा माने जाने वाले सरदार सरोवर नर्मदा बांध में से लगातार दूसरे साल भी दरवाजा खोलकर पानी छोड़ा जाना शुरु किया गया। मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर व इंदिरासागर बांध से पंद्रह लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी के आने से नर्मदा बांध का जलस्तर अपने सर्वोच्च स्तर 138.68 मीटर को स्पर्श कर गया जिसके बाद बांध के तेईस गेट को खोलकर पानी छोडऩे की शुरुआत की गई।

शनिवार की दोपहर बारह बजे से गेट खोलकर पानी छोडऩे का काम शुरु किया गया जो जारी है। बांध के तेईस गेट को नौ मीटर के व्यास से खोलकर नदी में 19 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नर्मदा पूरे उफान पर बह रही है। नदी में बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने दोनो जिलों के बावन गांवों को हाईएलर्ट कर दिया है। कई स्थानों से लोगो को हटाने का काम भी किया जा रहा है। बाढ़ के बाद एनडीआरएफ की टीम को एलर्ट पर रखा गया है। भरुच के जिला कलेक्टर तुषार सुमेरा ने कहा कि नर्मदा बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण नदी पूरे उफान पर बह रही है। निचले इलाके के लोगो को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। दो हजार लोगो को शेल्टर होम में रखा गया है।

अंकलेश्वर में भी एलर्ट

नर्मदा में आई बाढ़ के कारण सरफुद्दीन व जूना खालपिया गांव को खाली करा दिया गया है इसके साथ ही साथ तेरह गांव के लोगो को एलर्ट मोड पर रखा गया है।

शेल्टर होम का लिया जायजा

भरुच शहर में बनाये गये शेल्टर होम का जायजा रविवार को भरुच के विधायक रमेश मिस्त्री ने लिया। उन्होने लोगो से वार्ता की व हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

दो मार्ग बंद

नर्मदा नदी में पानी का प्रवाह बढऩे से रविवार को प्रशासन ने सुरक्षा कारण से भरुच जिले के दो मार्ग को बंद करा दिया। भरुच में शुक्लतीर्थ से झनोर रोड व झगडिया से पाणेथा- वेलुगाम रोड को बंद करा दिया गया है।

आज बंद रहेंगे स्कूल

नर्मदा जिले के समस्त स्कूल व कालेज सोमवार को बंद रहेंगे। भारी बरसात व बाढ़ की स्थिति को देखते हुए स्कूल बंद करने का आदेश जिला कलेक्टर ने जारी किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़