• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ठगी गयीं समूह की महिलायें, बीआरसी का घेराव कर मांगा समाधान

Posted on: Wed, 30, Sep 2020 8:02 PM (IST)
ठगी गयीं समूह की महिलायें, बीआरसी का घेराव कर मांगा समाधान

बनकटी, बस्तीः (बीपी लहरी) परिषदीय स्कूलों के बच्चों को ड्रेस वितरण में शिक्षकों द्वारा की जा रही उपेक्षा, दुर्व्यवहार और हीलाहवाली से आहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने खन्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। मामला बनकटी ब्लाक का है। समूह की महिला रेखा रानी का आरोप है कि बुद्धवार को जब ड्रेस वितरण हेतु मुन्डेरवा स्कूल में ड्रेस समेत हम पहुँचे तो वहाँ के एक अध्यापक ने अपने बेलगाम होने का परिचय देते हुये कहा कि हम आपको ड्रेस नहीं वितरण करने देंगे। ड्रेस वापस लेकर जाओ। हम किसी अधिकारी की बात मानने को बाध्य नहीं हैं। हम शिक्षक संघ के नेता हैं। जहाँ शिकायत करना हो कर दो। मेरा कुछ नहीं कोई बिगाड़ सकता है। सुमन और अफसाना का आरोप है कि आज ही हम दोनों जब आदर्श स्कूल बोदवल में ड्रेस लेकर पहुँचे तो वहाँ के शिक्षक ने कहा कि पहले तुम लोग पैन्ट शर्ट पहनकर और दिखाओ और कमीशन लेकर आओ तभी हम आपसे ड्रेस लेंगे। नहीं तो ड्रेस वापस लेकर जाओ। हमे किसी का हमें कोई डर नहीं है। तमाम समूह की महिलाओं ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि उपेक्षा और दुर्व्यवहार के अलावा तमाम शिक्षक हम महिलाओं को हेय दृष्टि से तो अनेक खा जाने वाली नजरों से देखते हैं। कमोवेश यही शिकायत समूह के सभी महिलाओं की है।

समूह की महिलाओं की शिकायतों को खन्ड शिक्षाधिकारी अनीता त्रिपाठी ने गम्भीरता से सुनकर उन्हें हर सम्भव सुलझाने व हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया। सुधी पाठकों बता दें कि विगत वर्षों की तरह अब स्कूल के बच्चों को निःशुल्क ड्रेस वितरण का शासन ने व्यवस्था बदल कर स्वयं सहायता समूहों के हवाले कर दिया है। इस क्रम में शिक्षकों की ड्रेस से होने वाली अवैध कमाई नई ब्यवस्था लागू होने से बन्द हो चुकी है। जिनके दांतों को खून लग चुका था वे अब अपनी बौखलाहट दिखा रहे हैं। आपको बता दें बस्ती जले में जिम्मेदारी संभालने के बाद सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने स्वयू सहायता समूहों को प्रौत्साहित कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के कई प्रयास किये।

मास्क, प्रेरणा राखी, आयुष काढ़ा और अब स्कूल ड्रेस के बारे में लिये गये निर्णय इस दिशा में ठोस कदम थे। लेकिन पूंजी लगाकर जिन महिलाओं ने ड्रेस तैयार किया वे अब खुद को ठगा महसूस कर रही हैं। खबर ये भी है कि मास्क और राखी आदि में भी स्वयं सहायता समूहों का पैसा फंसा बुद्धवार को ब्लाक की दर्जनों स्वयं सहायता समूह की मीरा देवी, रेखा रानी, सुदामा देवी, निर्मला देवी, रीतादेवी, विमलादेवी, अफसाना, रेखा देवी, सितारा देवी, राधिका देवी, सुमन, ऊषा देवी, अनीता, सुनीता सरोजा, मन्जू, किरन, सुमित्रा देवी समेत दर्जनों महिलाओं ने ड्रेस वितरण में शिक्षकों द्वारा किये जा रहे उपेक्षा, दुर्व्यवहार और हीलाहवाली से आहत होकर खन्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय पर पहुँचकर विरोध प्रदर्शित किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them बस्ती में दुबौलिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध