• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

करोना का खौफ, श्याम दरबार बेखौफ

Posted on: Sat, 14, Mar 2020 9:30 PM (IST)
करोना का खौफ, श्याम दरबार बेखौफ

सिलीगुड़ी, वेस्ट बंगालः (पवन शुक्ल) एक तरफ जहां पूरी दुनियां कोरोना वायरस के खौफ से दहशत में है। वहीं सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित श्री श्याम बाबा के दरबार में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम को प्रात्साहित करने के उद्देश्य से आयोजजित भजनों के कार्यक्रम में श्रोतां गोते लगा रहे। कोलकाता के भतन गायक शिवम पंसारी ने जब अपने आवाज को भजनों में उतारा तो श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए।

“हम हाथ उठाकर कहते हैं हम हो गए मुरली वाले की“ सहित कई भजनों को उन्होने आवाज दिया। श्री श्याम मंदिर में आज अनूठा भजन संध्या का आयोजन चल रहा है। आज के दौर में जहां बेटों को बेटियों की अपेक्षा अधिक तरजीह दी जाती है। वहीं अंकित और अंकुश अग्रवाल ने अपनी बेटी रिद्धि और अनन्या के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन घर पर न करके श्री श्याम मंदिर में किया। उन्होने एक मिशाल पेश करते हुये समाज को बेटियों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।

भजन संध्या में प्रमुख गायक पंकज गीदड़ा के भजन “तड़फ रहे नैना तेरे दर्शन को“ सुनाया तो भक्तों में कोरोना खौफ कहीं नजर आया और श्री श्याम के भजनों पर झूमते रहे। बताते चलें की बंगाल सरकार ने सभी अंतरर्राष्ट्रीय सीमाओं नेपाल, बंग्लादेश और भूटान की प्रवेश सीमा को सील कर दिया है। किसी विशेष आवश्यकता पर प्रवेश की अनुमति गहन जांच के बाद ही दी जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।