• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जमातियों पर कमेण्ट, युवक की गोली मारकर हत्या

Posted on: Sun, 05, Apr 2020 11:17 PM (IST)
जमातियों पर कमेण्ट, युवक की गोली मारकर हत्या

प्रयागराजः (रंजीत सोनकर) कोरोना वायरस को लेकर मचे भयंकर कोहराम के बीच रविवार को लोटन निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद वूरे इलाके मे सनसनी फैल गई। लोटन निषाद ने जमातियों पर टिप्पणी की थी। इससे मोहम्मद सोना से उनकी झड़प हो गई और सोना ने तमंचे से लोटन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मोहम्मद सोना को गिरफ्तार कर लिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रासुका तामील कर दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने लोटन निषाद के परिवार के लोगों को तत्काल पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे करेली के बख्शी मोढ़ा गांव में 30 वर्षीय लोटन निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि घर के बाहर अखबार पढ़ते समय युवक ने कह दिया की जमात वाले कोरोना वायरस फैला रहे हैं। इस पर उसकी मोहम्मद सोना से झड़प हो गई। मारपीट के कुछ देर बाद मोहम्मद सोना ने तमंचा लाकर लोटन निषाद के सिर में गोली मार दी। भाग रहे कातिल को लोगों ने दौड़ाकर दबोचा और पीटकर पुलिस को सौंप दिया। 

मौके पर आईजी रेंज केपी सिंह, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ पहुंच गए। एसपी सिटी ने बताया कि बातचीत में पता चला है कि अखबार पढ़ते समय कोरोना वायरस को लेकर कहासुनी हुई थी। लोग बता रहे हैं कि लोटन ने कह दिया था कि तबलीगी जमात वाले कोरोना वायरस फैला रहे हैं। इसी बात पर तैश में आकर मोहम्मद सोना ने उसकी हत्या कर दी। आरोपित को उसके पिता कादिर समेत पकड़ लिया गया है। पीड़ित परिवार के घर से भी एक लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में लिया गया है। जांच की जा रही है कि क्या उससे भी फायरिंग की गई थी। दो वर्गों में तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।