• Subscribe Us

logo
04 जून 2024
04 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

सलमान के खिलाफ कमेण्ट पर एक हजार रेप

Posted on: Fri, 24, Jun 2016 3:17 PM (IST)
सलमान के खिलाफ कमेण्ट पर एक हजार रेप

मुंबई: बॉलीवुड दंबग स्टार सलमान खान इन दिनों रेप्ड वुमन वाले बयान को लेकर काफी चर्चा में है। सलमान के रेप्ड वुमन वाले बयान को सिंगर सोना महापात्रा ने क्रिटिसाइस किया था। इसके बाद से एक्टर के फैन्स सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर लगातार भद्दे कमेंटस कर रहे हैं। सोना ने आरोप लगाया है कि उन्हें 48 घंटों से लगातार धमकियां मिल रही हैं।

1000 से ज्यादा रेप की धमकियां मिल चुकी हैं। सिंगर ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। जहां तक की सोना ने कहा कि उसे नेक्ड और मार्फ्ड इमेज भेजी जा रही हैं।

आप को बता दें कि सोना ने मंगलवार को ट्वीट में कहा था, महिला को पीटा, लोगों पर गाड़ी चढ़ाई, जानवर मारे और उसके बावजूद देश के हीरो। ये गलत है। भारत ऐसे फैन्स से भरा पड़ा है।

सोना के इस ट्वीट के बाद सलमान के फैन्स उन्हें टैग कर ट्विटर और फेसबुक पर भद्दे कमेंट्स करने लगे। सिंगर ने कुछ कमेंट्स के स्क्रीन शॉट्स पोस्ट करते हुए लिखा- ऐसे ट्वीट करने वाले भाई के श्फैन्सश् हैं। ये दिखाता है कि उनके हीरो ने उनके सामने कैसा उदाहरण पेश किया है।

माध्यम पंजाब केसरी




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।