• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जीआरपी के हत्थे चढें दो दर्जन जुआरी

Posted on: Sat, 07, May 2016 3:22 PM (IST)
जीआरपी के हत्थे चढें दो दर्जन जुआरी

इलाहबाद: (सूत्र जीआरपी) अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे सख्त अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना जीआरपी की पुलिस टीम द्वारा रेलवे कालोनी बलई पुर के दक्षिण रेलवे लाइन के किनारे से एक ऐसे जुआ का पर्दाफास किया है जिसका संचालन महाराष्ट्र से मोबाइल के जरिये होता था। पुलिस टीम द्वारा मौके पर 22 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 29,590 रुपया व 19 अदद मोबाइल बरामद कर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 713/16 धारा 13 जुआ एक्ट कायम किया गया है। जीआरपी को मिली इस कामयाबी के बाद जुआरी खौफजदा हैं। खबर है कि जीआरपी की नजर ऐसे ही कुछ और ठिकानों पर जहां जल्दी ही छापेमारी की जायेगी।

प्रतीकात्मक फोटो




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।