• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

थाने में दरोगा करता था रेप

Posted on: Thu, 09, Jun 2016 2:09 PM (IST)
थाने में दरोगा करता था रेप

कानपुर: SO नवाबगंज पर BSC की स्टूडेंट से रेप का आरोप लगा है। पीड़िता के मुताबिक छात्रा को शादी का झांसा देकर ढाई साल तक रेप करता रहा और उसका दो बार अबॉर्शन भी कराया। सबसे बड़ी बात वह खुद को सपा सरकार का करीबी बताता था। मामला SSP के पास पहुंचने पर आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है।

पीड़ित छात्रा ने बताया SO उदय प्रताप यादव के बच्चे की मां बनने वाली है। एसओ ने उससे बाद में मिलने की बात कहकर वहां से जाने को बोला, जिसके बाद युवती शोर मचाने लगी। हंगामे के बाद वहां एसओ की पत्नी भी पहुंच गई। एसओ ने खुद को बेकसूर साबित करने के लिए अपनी पत्नी के साथ मिलकर पीड़ि‍ता की पिटाई कर डाली। इस दौरान थाने में मौजूद सिपाही तमाशबीन बने रहे। यह पूरी वारदात 30 अप्रैल की है।

थाने में हंगामे के बाद एसओ उदय यादव 5 दिन की छुट्टी पर चला गया। उधर, जब मामला SSP के पास पहुंचा तो उन्‍होंने आरोपी को सस्‍पेंड कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ मारपीट, धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है। SSP ने कहा कि इसकी पूरी जांच महिला थाने से कराई जा रही है। जांच में सच्चाई निकली तो आरोपी के खिलाफ सख्‍त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही इसके बर्खास्तगी के लिए भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।

यूपी के गाजीपुर की रहने वाली युवती कानपुर में काकादेव इलाके में किराए पर अपने भाई के साथ रहकर BSC की पढ़ाई कर रही है। श्रुति की तहरीर के मुताबिक, करीब ढाई साल पहले सचेंडी थानाक्षेत्र में उसके भाई का एक्सीडेंट हुआ था। वहां कुछ लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट भी की थी। श्रुति ने सचेंडी थाने में भाई के साथ मारपीट मामले में कार्यवाही के लिए तहरीर दिया था। उस समय सचेंडी थाने के एसओ उदय प्रताप यादव ही थे। उदय प्रताप ने पूछताछ के बहाने कई बार पीड़िता को थाने पर बुलाया। इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई। एसओ उदय प्रताप ने पीड़िता से खुद को अविवाहित बताया था। करीब 6 महीने तक दोनों के बीच बातचीत, घूमना-फिरना और युवती को कॉलेज लाना-लेजाना तक पहुंचने लगा। फिर दोनों के बीच फि‍जिकल रिलेशन भी बनने लगे।

खुद को बताया सपा का करीबी

पीड़िता ने बताया कि एसओ खुद को एक कैबिनेट मंत्री के साथ सपा सरकार का बहुत करीबी बताता था। साथ ही ये भी कहता था कि वो कुछ भी करे उसके खिलाफ किसी की ताकत नहीं जो कार्यवाही कर सके।

madhyam india voice




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट