• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बिजली के तार चुराते थे, गये जेल

Posted on: Wed, 08, Jun 2016 7:44 PM (IST)
बिजली के तार चुराते थे, गये जेल

प्रतापगढ़: (शिवेश शुक्ला) पुलिस ने बिजली के तार चुराने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुये 9 अभियुक्तों को धर दबोचा। पुलि टीम की इस कामयाबी पर एसपी ने उनका हौसला बढ़ाया है। पुलिस अधीक्षक एम0पी0 वर्मा के निर्देशन में थानाध्यक्ष लालगंज अमित पाण्डेय मय हमराह, प्रभारी निरीक्षक संग्रामगढ़ पी0एन0आजाद मय हमराह व चैकी प्रभारी रानीगंज कैथौला एसआई योगेश तिवारी के द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र लालगंज के नहर पुलिया किशुनगढ़ से एक सफेद रंग की टाटा 207 लोडर गाड़ी को घेराबन्दी कर रोका गया।

पुलिस टीम को देखकर वाहन चालक व उस पर सवार अन्य व्यक्ति वाहन रोककर भागने का प्रयास किये पर पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिए गये। कुल 09 अभियुक्तों में 01. नानपुट्टी उर्फ भगवानदीन पटेल पुत्र बेनी माधव निवासी हिसामपुर, मनगढ़, 02. अंकित पाल पुत्र राम प्यारे पाल निवासी कटरा मनगढ़, 03. रामराज पटेल पुत्र मैकूलाल निवासी कटरा मनगढ़, 04. सुबेदार पाल पुत्र रामप्यारे पाल निवासी कटरा मनगढ़, 05. शिव कुमार पटेल पुत्र बेनी माधव पटेल निवासी हिसामपुर मनगढ़, 06. बृजेश कुमार निर्मल पुत्र जवाहर निवासी शेखपुर, बहादुरपुर, 07. अजय गुप्ता पुत्र मन्ने लाल निवासी बिदासीन, 08. चन्द्र राज सरोज उर्फ टुल्ली पुत्र रामदेव सरोज निवासी मनगढ़, 09. अशोक कुमार यादव पुत्र स्व0 नोखेलाल निवासी फुलताली, समस्त थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तांे के कब्जे से वाहन के साथ कुल 5.25 कुन्टल (09 बण्डल) बिजली के तार व तार काटने के उपकरण (आरी, ब्लेड आदि) बरामद किये गये। इसके अतिरिक्त अभियुक्त अंकित पाल के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त नानपुट्टी उर्फ भगवानदीन पटेल, राम राज पटेल, सुबेदार पाल व शिव कुमार पटेल के कब्जे से 01-01 अदद चाकू बरामद किया गया। उक्त गिरोह थानाक्षेत्र कुण्डा, मानिकपुर, हथिगवां, नवाबगंज, लालगंज, संग्रामगढ़, सांगीपुर, उदयपुर, महेशगंज के आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय था। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना से सम्बन्धित वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। पुलिस टीम की कामयाबी पर एसपी ने 5000 तथा बिजली विभाग की ओर से 10000 रूपये लगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: 17 साल पुराने भाजपा कार्यकर्ता दिलीप श्रीवास्तव ने ली कांग्रेस की सदस्यता विशाल जनसभा कर इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी ने दिखाई ताकत बंदरों के हमले में 11 वर्षीय बालक घायल बच्चे को उल्टी दस्त आए तो चिकित्सक को दिखाएं, देते रहें ओआरएस का घोल जहरीला पदार्थ पिलाकर मारने का आरोप, पुत्र ने मांगा इंसाफ