• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

संदेश रैली निकाल बच्चों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

Posted on: Wed, 18, Nov 2015 8:07 PM (IST)
संदेश रैली निकाल बच्चों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

प्रतापगढ़ (शिवेश शुक्ला): मत फोड़ना पटाखे, न फैलाना प्रदूषण जैसे विभिन्न प्रकार के नारों के साथ नगर के कई स्कूलों में दीपावली से पूर्व विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। कही जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया तो कही बच्चों को प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प कराया गया। नगर के शुकुलपुर स्थित आनन्द वन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्रीमती रीना शुक्ला की अध्यक्षता में जहां विद्यालय के बच्चों द्वारा आयोजित गोष्ठी में प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर श्रीमती रीना शुक्ला ने कहा कि कुम्हारो द्वारा निर्मित मिटटी के दिए की खरीदारी कर प्रयोग करना चाहिए और लोगो को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक करना चाहिए। वहीं सदर बाजार स्थित संस्कार प्रज्ञा वर्धन एकेडमी के बच्चो ने विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती नीतू-राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकालकर लोगो को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया। विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चो द्वारा न जलाए पटाखे खुशियो का दीया जलाए जैसे आदि श्लोगन से लिखे पोस्टरो को हाथो में लिए लोगो को जागरूकता का संदेश दिया। इतना ही नही विद्यालय के बच्चो द्वारा विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण हेतु जहां प्रतियोगिता आयोजित की गयी वही, बच्चो द्वारा दीये बनाने, ग्रीटिंक्स बनाने की कला प्रतियोगिता व माॅडल, चित्रकला के माध्यम से भी पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। जिसमें शामिल बच्चों में सक्षम, संकल्प, अलीशा, श्रेयश, शिफा, अभिषेक, शास्वत, मानसी आदि रहे। इस मौके पर विद्यालय के सभी बच्चो को प्रबंधिका श्रीमती नीतू राजेश अग्रवाल व राजेश अग्रवाल ने बच्चो को प्रोत्साहन स्वरूप पुरूस्कार वितरित किया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती नीतू राजेश अग्रवाल ने कहा कि दीपावली पर सबसे अधिक होने वाली क्षति पटाखो के धुए एवं ध्वनि से होती है। ऐसे मे पटाखो से बचने एवं विदेशी झालर न लगाकर देशी आय को बढावा देने के लिए हमे संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के सुशील शुक्ला, अंकुर गुप्ता, बाल कृष्ण त्रिपाठी, मीनू अग्रवाल, माधवी शर्मा, दीप शिखा, एकता आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में चिलबिला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र-छात्राओं को प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर रोशन लाल उमरवैश्य ने बच्चों को शपथ दिलाते हुए कहा कि पटाखें पर होने वाले व्यय को गरीब, दीन-हीन, शोषित, उपेक्षित बच्चों की खुशियों में व्यय किया जाय।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।