• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कर्तव्य भी है मतदान का अधिकार-हिमांशु

Posted on: Mon, 29, Apr 2019 9:50 AM (IST)
कर्तव्य भी है मतदान का अधिकार-हिमांशु

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) लोकतांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार जब कर्तव्य बन जाता है तो अच्छे लोकतंत्र की स्थापना होती है, और फिर उस लोकतंत्र व्यवस्था से जनता व देश का कल्याण होता है। यह बात हिमांशु राय निदेशक डालिम्स सनबिम स्कूल गांधीनगर ने मतदाता जागरूकता अभियान के अवसर पर संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है जिसका प्रयोग हर किसी को करना चाहिये, ऐसा होने पर देश में स्थापित व्यवस्था का उद्देश्य जनता के कल्याण के लिए होता है।मतदान लोकतंत्र का सबसे बडा महापर्व है।एक मजबूत सशक्त राष्ट्र के लिए मतदान जरूरी है। उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि आप लोग खुद तो मतदान करें साथ ही अपने आसपास, गांव के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें, जिससे अधिक से अधिक मतदान हो।पहले मतदान फिर जलपान।

अमित राय ने कहा कि जन जीवन में अपनी प्रमुखता रखने वाली राजनीति में यदि कही दोष रहते हैं तो उसका दुष्परिणाम सर्वसाधारण को बुरी तरह भोगना पड़ता है मौजूदा समय में जबकि जनसाधारण की नैतिक स्थिति काफी खराब स्तर पर है ऐसे में शासन तंत्र के संचालकों का उच्च चरित्र ही देश को सही रास्ते पर ले जा सकता है। उन्होंने लोगों से शत प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए कहा कि जब लोग मतदान करेंगे तभी अच्छे लोगों को शासन तंत्र में बिठाया जा सकेगा।इस लिए आप सभी मतदान में हिस्सा लें एवम आस पास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।