• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हैवेन स्टार चिल्ड्रेन स्कूल में पुरस्कार वितरण

Posted on: Sat, 06, Jul 2019 11:11 PM (IST)
हैवेन स्टार चिल्ड्रेन स्कूल में पुरस्कार वितरण

मऊः (सईदुज़्ज़फर) हैवेन स्टार चिल्ड्रेन स्कूल में छात्र छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सत्र 2018-19 के वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तथा विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद तय्यब पालकी ने बच्‍चों की हौसला अफज़ाई करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से किया गया कार्य कभी भी व्यर्थ नहीं जाता उसका फल अवश्य मिलता है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि आप अपने बच्चों को सिर्फ स्कूल भेज कर निश्चिंत ना हो जाएं बल्कि अपनी ज़िम्मेदारियों का सही से निर्वहन करें और उनकी देखभाल करें और उनकी साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दें। विशिष्ट अतिथि डाक्टर एम.नसीम आज़मी ने बच्‍चों को आने वाला भविष्य बताते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।

बच्चों की रूचि के अनुसार ही उनको शिक्षा दी जाए। स्कूल मैनेजर हाजी ज़हीर अहमद व प्रधानाचार्य मेराज अनवर ने परीक्षा में अच्छे नम्बरों से सफलता प्राप्त करने वालों छात्रों को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विशेष रूप से सभासद प्रतिनिधि नसीम अहमद व फखरे आलम, पप्पू पालकी, सालिम अंसारी व अबू अंसारी पालकी सोशल ग्रुप, व स्कूल के टीचरों में शाहिद, आबिद, शमीम, फौज़िया, सालेहा सबा, सबा, आसियाआदि उपस्थित थीं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट