• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

परिचय से शुरू हुआ हार्टमन इण्टर कालेज का नया सत्र

Posted on: Mon, 01, Jul 2019 9:53 PM (IST)
परिचय से शुरू हुआ हार्टमन इण्टर कालेज का नया सत्र

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) जनपद के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के मंच पर वाराणसी धर्म प्रांत के उप धर्माचार्य फा0 जॉन अब्राहम के द्वारा हार्टमन इण्टर कालेज के नए प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज का विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं. शिक्षकों. कर्मचारियों से नये सत्र के प्रथम दिन परिचय कराया कराया।

कालेज के शिक्षक सी डी जॉन ने उप धर्माचार्य फादर जॉन अब्राहम एवम प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।अंग्रेजी प्रवक्ता सी डी जान ने नए प्रधानाचार्य को यकीन दिलाया कि हम सभी एक टीम के समान मिल कर बच्चों और संस्था के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य करेंगे। प्रधानाचार्य फेलिक्स राज ने अपने सम्बोधन में कहा की उनका मुख्य लक्ष्य विद्यालय में अनुशासन के साथ साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा है।

हमें विश्वास है की आप सभी के सहयोग से हम अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे। फादर फेलिक्स ने कहा की हमें सदैव पूर्व प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर का भी सहयोग एवम मार्ग दर्शन मिलता रहेगा। इस कार्यक्रम में प्रभाकरमणी त्रिपाठी. दिनेश पाठक.अनिल मिश्रा. ईसरत अतिया. स्वर्ण लता. उदय कुमार. राजेश कुशवाहा. अजय कुमार. सत्यप्रकाश. सत्येंद्र पाण्डेय. राकेश जोसफ. अरविंद भारती. शुभनरायण यादव. महात्मा प्रसाद. सन्तोष वर्मा समेत सभी शिक्षक. शिक्षिका. स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार