कादर खान की हालत खराब

नेशनल डेस्क. बेहतरीन अदाकारी के साथ शानदार डायलॉग लेखन के लिए मशहूर अभिनेता कादर खान की हालत काफी खराब है। 81 साल की उम्र में प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर के कारण उनका दिमाग काम करना बंद कर दिया है। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। कादर खान कई सालों से कनाडा में अपने बेटे सरफराज और बहू शाइस्ता के साथ रह रहे हैं। आखिरी बार उन्हें 2015 में आई फिल्म दिमाग का दही में देखा गया था। 43 साल में लगभग 300 फिल्मों में एकि्टग और 250 फिल्मों में डायलॉग लिखने वाले कादर खान का कनाडा में इलाज चल रहा है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है जिसकी वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा है। बता दें कि 2017 में कादर खान की घुटने की सर्जरी हुई थी। वह ज्यादा देर तक चल नहीं पाते थे। कादर खान डरते थे कि वह चलेंगे तो गिर जाएंगे। भाष्कर की रिपोर्ट पर आधारित