• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जीने का सलीका भी सिखाती है शिक्षा :जमाल अर्पण

Posted on: Mon, 03, Dec 2018 12:56 PM (IST)
जीने का सलीका भी सिखाती है शिक्षा :जमाल अर्पण

मऊ (सईदुज़्ज़फर) मऊ एजुकेशनल एंड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में कराए गए जी के कॉम्पिटीशन में पोजीशन प्राप्त करने वाले छात्रों की हौसला अफज़ाई के लिए सर इकबाल पब्लिक स्कूल मऊ में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 1000 छात्रों ने भाग लिया था। सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए डाक्टर नुरूल हसन ने कहा कि कॉम्पिटीशन में सिर्फ भाग लेने से और भाग्य आज़माने के भरोसे कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता बल्कि उसके लिए सख्त मेहनत और नियम के साथ पढ़ाई की आवश्यकता होती है।

मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद मऊ के अध्यक्ष तय्यब पालकी ने बच्चों के लिए अच्छी सोसाइटी और अच्छा माहौल देने पर बल दिया साथ ही साथ उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता बनाये रखने की बात कही। मुख्य वक्ता सर इकबाल पब्लिक स्कूल के मैनेजर ओज़ैर अहमद गृहस्थ ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि यही छोटे छोटे जी के कॉम्पिटीशन बच्चों को आगे की बड़ी बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए रास्ता दिखाते हैं उन्होंने विषय चयन पर भी बल देते हुए कहा कि बच्चों को अपनी रूचि के अनुसार ही विषय का चयन करना चाहिए।

पूर्व पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने सबसे अधिक जागरूकता लाने पर बल दिया उन्होंने कहा कि मऊ में शिक्षा के क्षेत्र में लड़कों के मुकाबले लड़कियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं साथ ही साथ उन्होंने बताया कि कामयाब व्यक्ति रोल मॉडल ज़रूर होता है लेकिन नाकाम और असफल व्यक्ति भी रोल मॉडल से कम नहीं होता क्योंकि असफल होने वाले व्यक्ति से उसकी असफलता का कारण जानकर उसमें सुधार करके हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। एमएए फाउंडेशन के चेयरमैन व समाज सेवी जमाल अर्पण ने कहा कि शिक्षा हमें सिर्फ ज्ञान नहीं देती बल्कि जीने का सलीका भी सिखाती है। इस अवसर पर फैज़, मो आरिफ, सलमान महमूद, मो हाशिम, शाज़ेब खान, मो अमान, आदिल, इम्तियाज नोमानी, मंज़र कमाल आदि उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।