• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

संविधान बचाओं दिवस का आयोजन करेंगे सभी वाम दल

Posted on: Thu, 05, Apr 2018 9:55 PM (IST)
संविधान बचाओं दिवस का आयोजन करेंगे सभी वाम दल

पटना (राजेश कुमार साहु) राज्य के सभी वामदल और अन्य संगठन अंबेदकर जयन्ती को ‘संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनाएंगे। 14 अप्रैल को राज्य के तमाम जिलों में आयोजन होगा। 12 अप्रैल को जन एकता, जन अधिकार मंच का राज्य में गठन किया जाएगा।

इसके लिए वामदलों और उसे जुड़े तमाम संगठनों और समाजिक संगठनों के राज्य नेताओं का एक कन्वेंशन पटना में होगा। इसमें मोदी सरकार के खिलाफ ‘पोल खोल-हल्ला बोल अभियान की विस्तृत योजना भी बनेगी। माकपा के राज्य कार्यालय में बुधवार को 6 वामपंथी दलों- माकपा, भाकपा, माले, एसयूसीआई, फारवर्ड ब्लॉक, आरएसपी के राज्य नेताओं की एक संयुक्त बैठक में यह फैसला लिया गया।

इसमें राज्य में साम्प्रदायिक सद्भावना और शांति बहाल करने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने की। मौके पर माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार, माले के राज्य सचिव कुणाल, धीरेन्द्र झा, एसयूसीआई के राज्य सचिव अरुण कुमार सिंह, आरएसपी के राज्य सचिव महेश प्रसाद सिन्हा, सीपीआई के जब्बार आलम, फारवर्ड ब्लॉक के पीएन आजाद आदि मौजूद थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।