• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन

Posted on: Tue, 03, Apr 2018 12:52 PM (IST)
निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन

रूद्रपुरः (कुदन शर्मा) स्थानीय निकाय चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी अधिकारी एवं सह प्रभारी अधिकारी नामित करते हुए निर्वाचन सम्बन्धित दायित्वों का निर्धारण कर दिया गया है। सभी को निष्ठापूर्वक दायित्व निर्वहन के निर्देश दिये गये।

यह जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अपर जिलाधिकारी (प्रशासन, नजूल) को प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता, समस्त उप जिलाधिकारियों को सह प्रभारी आदर्श आचार संहिता, जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रभारी अधिकारी परिवाद, शिकायत एवं नियंत्रण कक्ष तथा जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को सह प्रभारी प्रभारी अधिकारी परिवाद, शिकायत एवं नियंत्रण कक्ष, जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी को प्रभारी अधिकारी सूचना तथा अपर संख्याधिकारी को सह प्रभारी अधिकारी सूचना, जिला विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी कार्मिक तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सह प्रभारी अधिकारी कार्मिक, परियोजना अधिकारी ग्राम्य विकास अभिकरण को प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण तथा जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक को सह प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण का दायित्व सौंपा गया है।

उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियन्ता लोनिवि रूद्रपुर को प्रभारी अधिकारी बैरिकेटिंग, टैण्टेज, ध्वनि एवं प्रकाश व्यवस्था तथा सहायक अभियन्ता लोनिवि रूद्रपुर को सह प्रभारी अधिकारी बैरिकेटिंग, टैण्टेज, ध्वनि एवं प्रकाश व्यवस्था, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को प्रभारी अधिकारी मतपत्र तथा सहायक अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग रूद्रपुर को सह प्रभारी अधिकारी मतपत्र, जिला सूचना अधिकारी को प्रभारी अधिकारी मीडिया, वीडियोग्राफी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को प्रभारी अधिकारी यातायात तथा जिला पूर्ति अधिकारी को सह प्रभारी अधिकारी यातायात, मुख्य कोषाधिकारी ऊधम सिंह नगर को जिले के सभी निकायों के लिए प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय विवरण का दायित्व सौंपा गया है।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन व्यय विवरण के लिए उप कोषाधिकारी खटीमा को नगर पालिका परिषद खटीमा, उप कोषाधिकारी सितारगंज को न.पा.परि. सितारगंज, नगर पंचायत शक्तिगढ़ व नानकमत्ता, उप कोषाधिकारी किच्छा को न.पा.परि. किच्छा, उप कोषाधिकारी रूद्रपुर को नगर निगम रूद्रपुर, उप कोषाधिकारी गदरपुर को न.पा.परि. गदरपुर, नगर पंचायत दिनेशपुर, गूलरभोज, उप कोषधिकारी बाजपुर को न.पा.परि. बाजपुर, नगर पंचायत केलाखेड़ा व सुल्तानपुर, उप कोषाधिकारी काशीपुर को नगर निगम काशीपुर तथा न.पा.परि. महुआखेड़ागंज, उप कोषाधिकारी जसपुर को नगर पालिका परिषद जसपुर तथा नगर पंचायत महुआडाबरा का सह प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय विवरण का दायत्वि सौंपा गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।