• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मुलायम सिंह ने अखिलेश को वादा याद दिलाया

Posted on: Fri, 12, May 2017 10:00 AM (IST)
मुलायम सिंह ने अखिलेश को वादा याद दिलाया

आगराः समाजवादी पार्टी में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। गुरुवार को पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पिता पुत्र के बीच की जंग को आगे बढ़ाते हुए अपने बेटे और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कहा कि वो अपना वादा निभाते हुए पार्टी की कमान उनके हाथ में सौंप दें। मीडिया से बात करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि हमसे क्या पूछ रहे हो। ये सवाल अखिलेश से पूछो। उन्होंने तीन महीने की बात कही थी। बोले थे कि इसके बाद सब नेताजी को सौंप देंगे। उन्होंने ऐसा नहीं किया। वादा तोड़ दिया है।

इस दौरान जब उनसे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी पर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा प्रधानमंत्री इसका प्रयोग बंद कराएं। इस मशीन को जापान से मंगाया गया है। जबकि जापान में खुद ठप्पा लगाकर (बैलेट पेपर) से वोट डाले जाते हैं। लोग भी कह रहे हैं कि हमने वोट कहीं दिया है और पड़ा कहीं और। गड़बड़ी की आशंका है। सभी पार्टियां कह रही हैं तो पीएम को इसका इस्तेमाल बंद कराना चाहिए। यह मशीन धोखेबाज है।

दूसरी पार्टी द्वारा सेक्युलर मोर्चा के गठन पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। सच यह कि उनकी शिवपाल यादव से कोई बात नहीं हुई है। इसके बाद वे मीडिया कर्मियों से ही सवाल करने लगे और पूछा कि क्या वह अध्यक्ष पद के भूखे हैं? गौरतलब है कि चुनाव के पहले से सपा में घमासान चल रहा है। अखिलेश यादव ने कहा था कि मुझे तीन महीने का वक़्त दिया जाए अगर मैं हार जाता हूं तो मैं खुद ही अध्यक्ष पद की कुर्सी छोड़ दूंगा। इस बात को लेकर मुलायम सिंह यादव अड़े हुए हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।