• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Posted on: Sat, 27, Apr 2024 4:23 PM (IST)
पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

बस्ती, 27 अप्रैल। गौर विकास क्षेत्र के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम के बच्चों व अध्यापकों ने प्रधानाध्यापक रामसजन यादव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया। विद्यालय से निकली रैली मुसहा, जलेबीगंज और बेलसड़ पहुंची, वापस आकर विद्यालय परिसर में समाप्त हुई।

इस दौरान बच्चे मतदान को प्रेरित करने वाले नारे लगा रहे थे, जबकि अध्यापक अध्यापिकायें आम जनमानस को मतदान का महत्व बता रही थीं। प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने कहा मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार और पुनीत कर्तव्य है। संविधान ने हमे वह शक्ति दी है कि हर पांच साल बाद हम अपने पसंद की सरकार चुनें। इस अवसर पर दशरथनाथ पाण्डेय, जगदीश कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, फूलचंद यादव, विमला देवी, शंकराचार्य, विजय श्रीवास्तव, भानू यादव, रामजीत, रामबचन, कुन्नू देवी, दर्शना देवी, कुमकुम श्रीवास्तव आदि का योगदान रहा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in बीईओ ने किया बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन