• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

उटीयादरा गांव के 54 किसान पंद्रह दिन में ही बनेंगे करोड़पति

Posted on: Mon, 15, May 2023 1:10 PM (IST)
उटीयादरा गांव के 54 किसान पंद्रह दिन में ही बनेंगे करोड़पति

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय)। भरुच जिले में से होकर गुजरने वाले बड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे में आने वाले अंकलेश्वर तहसील के उटीयादरा गांव के किसानों को प्रति वर्ग मीटर 370 रुपए का भाव देने का निर्णय नेशनल हाईवे अथारिटी ने लिया है। इस गांव के 54 किसानों की लगभग 67 एकड़ जमीन के एवज में 67 करोड़ रुपए मिलेगा। उटीयादरा गांव के जमीन गंवाने वाले किसानों को प्रति एकड़ एक करोड़ रुपए मिलेगा।

अंकलेश्वर तहसील में एक साल से हाईवे का काम रुके होने से अब पुलिस बंदोबस्त के बीच काम काज को शुरु कराया गया है। प्रभावित 33 गांवों में से पहले पूनगाम गांव के किसानों के लिए 662 रुपया व जूना दिवा गांव के किसानों के लिए 852 रुपए का भाव घोषित किया गया था मगर इन दोनो गांवों के किसानों को घोषित किए गए मुआवजे के सामने नेशनल हाईवे अथारिटी ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में केस दर्ज करा दिया था।

सूरत,नवसारी व वलसाड के किसानों को मिले मुआवजे के बराबर ही रुपया देने की मांग को लेकर भरुच जिले के किसान आंदोलन कर रहे हैं। शुक्रवार की देर शाम को अंकलेश्वर तहसील के उटीयादरा गांव की अधिग्रहीत की गई जमीन के लिए प्रति वर्ग मीटर 370 रुपए यानि कि प्रति एकड़ का एक करोड़ रुपए का भाव घोषित किया गया। इस कीमत को 2013 की स्थिति को ध्यान में रखकर जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि उटीयादरा गांव के 54 किसान एक्सप्रेस हाईवे में अपनी जमीन गंवा चुके हैं।

713 किसानों का क्या होगा

उटीयादरा गांव के 54 किसान मुआवजा स्वीकार करेंगे तो वे पंद्रह दिन में ही करोड़पति बन जायेंगे जबकि जिनकी जमीन का अधिग्रहण नही हुआ है एैसे 713 किसान अब चिंतित दिख रहे हैं। नेशनल हाईवे अथारिटी ने 370 रुपए का भाव घोषित किया है व जंत्री की दर भी दोगुनी हो जाने से इन किसानों को भविष्य में अपनी जमीन को बेचने के लिए समस्या का सामना करना पड़ेगा। इस गांव में अब सरकार जंत्री को रिवाईस करे एैसी कोई संभावना नही है।

मिला पांच गुना दाम

उडीयादरा गांव की वर्तमान जंत्री 95 रुपए हैं जिसे बढ़ाकर 370 रुपए कर दिया गया है। गांव में कुल 767 सर्वे नंबर है जिसमें से 54 सर्वे नंबर एक्सप्रेस हाईवे के लिए अधिग्रहण में चले गये हैं। इन 54 किसान खातेधारकों को प्रति एकड़ एक करोड़ रुपये का भाव मिला है जो उनकी जमीन की कीमत का पांच गुना ज्यादा है। आने वाले पंद्रह दिन में इन सभी किसानों को रुपए का भुगतान कर दिया जायेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां डीएम ने दिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश जाति धर्म की राजनीति नही करती कांग्रेस- ज्ञानेन्द्र भारत के इतिहास में अमर हैं महाराणा प्रताप Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़ Deoria: खून का रिश्ता शर्मसार, बाप ने लूट ली बेटी की इज्ज़त DELHI - New Delhi: तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 महिलाओं समेत 8 की मौत