• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

झूले से गिरकर मासूम की मौत, स्कूल प्रबंधन पर फूटा गुस्सा

Posted on: Tue, 25, Jul 2023 10:30 PM (IST)
झूले से गिरकर मासूम की मौत, स्कूल प्रबंधन पर फूटा गुस्सा

मीडिया दस्तक न्यूज, देवरिया (ओपी श्रीवास्तव)। शहर के एक नामी गिरामी स्कूल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां राघवनगर स्थित एक स्कूल में मंगलवार की दोपहर में एक छात्र झूला झूलते समय संतुलन बिगड़ जाने से नीचे गिर गया। उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साए अभिभावकों तथा परिजनों ने स्कूल में तोड़फोड़ की।

उन्होने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले में कठोर विधिक कार्रवाई करने की मांग की है। घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि शहर के भुजौली कालोनी निवासी राजीव सिंह का बेटा अंश प्रताप सिंह (12) स्कालर सीनियर सेकेंडरी स्कूल राघव नगर थाना कोतवाली जिला देवरिया में सातवीं का छात्र था। उन्होंने बताया कि दोपहर में भोजनावकाश के दौरान वह स्कूल परिसर में लगे झूले पर झूल रहा था।

इसी दौरान झूला में गड़बड़ी होने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और झूले से नीचे गिर गया। जबकि परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने घटना को छिपाने की पूरी कोशिश की और तत्काल घायल को चिकित्सा सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई एवं बगल में ही स्थित डाक्टर वरेश नागरथ के यहां लेकर नहीं गए। घायल को काफी देर बाद सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जिसकी वजह से उक्त हृदय विदारक घटना घटित हो गई। परिजनों का यह भी कहना है कि स्कूल प्रबंधन का उच्च स्तरीय प्रशासन में संपर्क है इस वजह से विधिक कार्रवाई करने में पुलिस प्रशासन भी हीला हवाली कर रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप