• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

ट्रैक्टरों से निकली जनाक्रोश रैली, काला कृषि कानून वापस लेने की मांग

Posted on: Fri, 08, Jan 2021 5:27 PM (IST)
ट्रैक्टरों से निकली जनाक्रोश रैली, काला कृषि कानून वापस लेने की मांग

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल को लेकर शुक्रवार को क्षेत्र के किसानों ने सैंकड़ों की संख्या में ट्रेक्टरों से जनाक्रोश रैली निकाली।यह रैली स्थानीय गुरुघर से शुरू होकर पीलीबंगा में एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए रवाना हुई।रैली के दौरान सैंकड़ो की संख्या में वाहन होने के कारण आवागमन भी कुछ समय के लिए बाधित रहा।

मौके पर एएसआई राम प्रताप वर्मा व यातायात हैड कांस्टेबल केशरीमल ने आवागमन को सुचारू करवाया व जाम में फंसे वाहनों को निकाला। रैली के दौरान मुख्य बस स्टैंड के पास दुकानदारों द्वारा किसानों के लिए चाय नाश्ते की सेवा भी की गई। किसान पुत्र मनोज बेनीवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों पर थोपा जा रहा काला कानून किसी भी हाल में किसानों को स्वीकार नहीं होगा।इससे किसान वर्ग आहत हुआ है। पूर्व डायरेक्टर रामनिवास गोदारा ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों से जबरदस्ती कर इस कानून को लागू करना चाहती है।

लेकिन किसानों की एकता इसे किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देगी। इन्होंने कहा कि अगर जल्द ही ये काला कृषि कानून सरकार वापस नहीं लेगी तो राजस्थान के किसान भी दिल्ली में डेरा डालेंगे व आंदोलन करेंगे।इस जनाक्रोश रैली में निकटवर्ती गांव कानेवाला, अमरसिंह वाला, उमेवाला, उत्तमसिंह वाला, खोथावाली, हंसलिया व हरदयाल पूरा आदि चको ढाणियों के किसान ट्रैक्टरों से पहुंचे व रैली को सफल बनाया। रैली में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनोज बेनीवाल, पूर्व डायरेक्टर रामनिवास गोदारा, नंदीशाला अध्यक्ष महेन्द्र जांगू, अनिल गोदारा भूप सहारण, राम सिंह जांगू,राजू बेनीवाल व अक्षय जांगू सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।