• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सेफ सिटी बनेगा गोरखपुर, बेखौफ होकर किसी भी वक्त आजादी से घूम सकेंगी महिलायें

Posted on: Wed, 31, Mar 2021 1:52 PM (IST)
सेफ सिटी बनेगा गोरखपुर, बेखौफ होकर किसी भी वक्त आजादी से घूम सकेंगी महिलायें

संवाददाता, गोरखपुरः सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर शहर को सेफ सिटी बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है। शुरूआती चरण में इस पर 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जिसका प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन ने शासन को भेज दिया है। योजना के लागू होने के बाद महिलाएं रात में किसी भी वक्त बेखौफ होकर कहीं भी आ जा सकेंगी।

डीएम के. विजयेन्द्र पाण्डियन का कहना है शहर के प्रमुख स्थानों पर 196 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इनकी मानीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा. प्रमुख बाजार, धार्मिक स्थल सहित ऐसे स्थान जहां महिलाओं का आना-जाना अधिक होता है, वे इलाके कैमरे से लैस हो जाएंगे. शहर में आने वाली महिलाओं के लिए प्रमुख स्थानों पर 55 पिंक टॉयलेट बनवाने की भी योजना है। महिलाओं की समस्या सुनने के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आशा ज्योति केंद्र है. इसमें केवल पांच महिलाओं को रखा जा सकता है. सेफ सिटी के प्रोजेक्ट में एक नया आशा ज्योति केंद्र बनाने का भी प्रस्ताव है। इसका निर्माण चार करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन के पास होगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।