• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

आयुर्वेदिक चिकित्सा संघ ने सौंपा ज्ञापन

Posted on: Sun, 31, May 2020 9:03 AM (IST)
आयुर्वेदिक चिकित्सा संघ ने सौंपा ज्ञापन

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) औषधालयों की दशा सुधारने व चिकित्सकों की समस्या के सम्बंध में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी संघ हनुमानगढ़ की जिला संयोजक व गोलूवाला औषधालय प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों ने उपनिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा। वैद्य धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड 19 महामारी के दौरान आयुर्वेद चिकित्सा व नर्सिंग स्टाफ ने बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य किया है और वर्तमान में कार्यरत हैं।

पूरा देश अब आयुर्वेद की तरफ देख रहा है ऐसे में सरकार का आयुर्वेदिक औषधालयों एंव चिकित्सा कर्मियों के प्रति ध्यान देना जरूरी है। इन्होंने ज्ञापन में मांग की कि सभी चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मियों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स माना जावे उसी के अनुकूल प्रोत्साहन राशि दी जाए। जिन पीएचसी व सीएचसी पर आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए कार्य नहीं है, उन्हें तुरंत औषधालयों के लिए कार्यमुक्त किया जावे क्योंकि औषधालय बंद होने से रोगियों को बहुत परेशानी हो रही है।

दस हजार की कंटीजेंसी के जो बिल हैं उनका शीघ्र भुगतान करें। उनके बिल नहीं आए उनको दिशा निर्देश देवें। औषधालयों की दशा सुधारने के लिए उनके बकाया बिजली पानी के बिलों का तुरंत भुगतान करें। महामारी को देखते हुए एवं निरोगी राजस्थान योजना को क्रियान्वित करने के लिए औषधियों की मात्रा बढ़ाई व समय पर सप्लाई दी जावे, औषधि कम से कम ब्लॉक पर भिजवाई जावे। जिले की राजकीय प्राकृतिक चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाउन को सुदृढ़ करने के लिए इसमें योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा को नियमित किया जावे यहां स्टाफ की पूर्ति की जावे या क्षार सूत्र चिकित्सा इकाई स्थापित की जावे सहित कई मांगो का ज्ञापन में जिक्र किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।