• Subscribe Us

logo
06 मई 2024
06 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पिता के अपमान का बदला लेने के लिये रितु को मार दिया

Posted on: Sun, 06, Nov 2016 12:23 AM (IST)
पिता के अपमान का बदला लेने के लिये रितु को मार दिया

भदोई: लड़की का गला रेत कर की गयी सनसनीखेज हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक डी0पी0एन0 पाण्डेय द्वारा मामले के खुलासे के लिये गठित टीम ने अभियुक्त कों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 20 अक्टूबर को ग्राम दानुपूर, पश्चिम पट्टी, थाना सुरियावां मे रितु वर्मा (18 वर्ष) नामक लड़की की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना के सम्बन्ध मे वादी रामबाबू वर्मा पुत्र रविन्द्र वर्मा निवासी दानुपूर पश्चिम पट्टी थाना सुरियावां जनपद भदोही द्वारा अज्ञात के विस्द्ध धारा 302 आई0पी0सी0 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। क्राइम ब्रान्च की टीम तथा सुरियावां पुलिस ने घटना के अनावरण के लिये धरातलीय सूचना तथा इलेक्ट्रानिक्स साक्ष्य एकत्र करना प्रारम्भ किया।

शुरुआती दौर मे लड़की की मौत सिलिंग पंखे की सफाई के दौरान पंखा चल जाने के कारण होना बताया गया। परन्तु पोस्ट मार्टम रिपोर्ट मे लड़की के शरीर पर गले के अलावा अन्य स्थानो पर चोट के निशान पाये गये थे। घटना के कारणों को लेकर अलग अलग कयास तथा लगातार विरोधाभाषी बयान आ रहे थे। इन विपरीत परिस्थितियो मे पुलिस के लिये घटना का खुलासा करना एक जटिल चुनौती बनी थी। क्राइम ब्रान्च एवं सुरियावां पुलिस इस घटना के कारणो से सम्बन्धित सभी पहलूओं पर जांच करने मे जुटी थी। इस दौरान इलेक्ट्रानिक्स साक्ष्यो के आधार पर गांव के ही रहने वाले परमेन्द्र बहादूर विन्द की संलिप्तता प्रकाश मे आयी। त्वरित एक्शन करते हुये आज हत्या मे संलिप्त अभियुक्त परमेन्द्र बहादुर बिन्द पुत्र बनवारी विन्द निवासी दानूपुर पश्चिम पट्टी थाना सुरियावां जनपद भदोही को स्थान दानूपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुये उसने बताया कि जुलाई 2016 मे मैने अपने गांव की एक लड़की को शादी के लिए भगाकर मुम्बई लेकर चला आया था। लगभग एक सप्ताह बाद मै घर वालो के दबाव मे लड़की को वापस लेकर गांव पर आ गया। गांव के लोगो तथा मेरे घर के सामने रहने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य रविन्द्र वर्मा ने पंचायत कर मेरे पिता जी को 02 लाख रुपये लड़की के पिता को देने के लिये समझौता कराया। मेरे पिता जी ने जमीन बेच कर तथा घर के गहने गिरवी रख कर एक लाख रुपये का भुगतान किया। इस पंचायत मे रविन्द्र वर्मा की भूमिका बहुत ही खराब थी। रविन्द्र वर्मा की इच्छा थी की जब मेरे पिता जी पैसो की ब्यवस्था के लिये जमीन बेचेगे तो उस जमीन को वह स्वयं खरीद लेगें। मेरे पिता जी ने आर्थिक तंगी व सामाजिक प्रतिष्ठा खराब होने की बात कह कर मुझे अपमानित करने लगे। मै अपने घर का इकलौता लड़का हूं।

पंचायत के बाद मै बहुत ही कुण्ठित हुआ और रविन्द्र वर्मा से अपने तथा अरने परिवार के अपमान का बदला लेने के लिये उनको जान से मारने तथा इनकी प्रतिष्ठा खराब करने का मन बना लिया। मेरा तथा रविन्द्र वर्मा का घर आमने सामने है। घटना से 15 दिन पहले मैने एक चाकू 30 रुपये मे बाजार से खरीद कर रख लिया तथा मौके का इन्तजार करने लगा। मौका देख कर मै रविन्द्र वर्मा को मारने कि नियत से उसके घर के अन्दर प्रवेश किया। उस समय घर मे उसकी लड़की रितु वर्मा के अलावा कोई नही था, तब मैने सेठ को न पाकर उसकी लड़की को ही चाकू मार कर और गर्दन काट कर हत्या कर दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बसती में ट्रक बस की भिड़न्त, इलाज में लापरवाही का आरोप बस्ती सुगर मिल पर कर्मचारियों का करोड़ों बकाया, प्रशासन को गुमराह कर रहा प्रबंधन दो अलग अलग हादसों में ट्रेन से कटकर दो की मौत बस्ती में खेला हो गया, बसपा सुप्रीमो ने चला दांव संवैधानिक संस्थाओं, मीडिया को काबू कर देश में तांडव कर रही भाजपा- रामप्रसाद चौधरी साहित्यकारों, कवियो ने उल्लास के साथ मनाया बस्ती का 159 वां स्थापना दिवस बस्ती पहुंचे चुनाव प्रेक्षक, जानिये किस नम्बर पर होगी बात पंखे से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस Lucknow: हार से पहले अमेठी में भाजपाइयों का तांडव, कांग्रेस की दर्जनों गाड़ियां तोड़ी डिप्टी सीएम ने अमेठी में की स्मृति इरानी को जिताने की अपील स्वामी पर जूता फेंकने वाले का हाथ और जुबान काटने वाले को 11 लाख देने का ऐलान