• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

Posted on: Tue, 31, May 2016 6:28 PM (IST)
तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

प्रतापगढ़: (सूचना विभाग) ए0सी0जे0एम0, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीपा यादव की विज्ञप्ति के अनुसार विनोद कुमार यादव जिला जज, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्लान आफ एक्शन 2016 के अनुपालन में ‘‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’’ पर जागरूकता एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आज दिनांक 31 मई को तहसील रानीगंज के सभागार में किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता विश्वजीत सिंह अपर सिविल जज जू0डि0 ने किया। विश्वजीत सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को तम्बाकू एवं धूम्रपान से होने वाली शारीरिक, आर्थिक एवं मानसिक क्षति से पूर्ण रूप से अवगत कराया एवं उपस्थित जनसमुदाय को आज के पावन दिवस पर संकल्प दिलाया कि जो लोग अभी भी तम्बाकू, धूम्रपान करते है आज से नशा मुक्त रहेगें।

इस शिविर का संचालन अधिवक्ता विजय कुमार तिवारी ने किया और कहा कि हम समाज के लोग नशा मुक्त होकर एक स्वच्छ समाज की स्थापना करने में सक्षम रहेगें। आप ने कहा कि अस्सी प्रतिशत लोग तम्बाकू के सेवन से कैंसर जैसी बीमारी से ग्रस्त हो जाते है। विनीत उपाध्याय एस0डी0एम0 रानीगंज ने उपस्थित जनसमुदाय का स्वागत करते हुये नशे से दूर रहने की सलाह दी। संतोष कुमार सोनकर तहसीलदार ने तम्बाकू/धूम्रपान से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया एवं लोक अदालत एवं मध्यस्थता केन्द्र से होने वाले लाभो से अवगत कराया। ग्राम प्रधान विनोद कुमार कनौजिया, कालीचरण डाॅ0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह अधिवक्ता प्रभाकर पाण्डेय, सुरेश कुमार यादव, सदाशिव यादव आदि के साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।