• Subscribe Us

logo
04 जून 2024
04 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

8277 टेªडों में कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य

Posted on: Fri, 20, May 2016 10:05 PM (IST)
8277 टेªडों में कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य

प्रतापगढ़ (शिवेश शुक्ला): जनपद में कौशल विकास मिशन योजना के तहत इस वर्ष कुल 8277 लाभार्थियों को विभिन्न ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कैम्प कार्यालय में कौशल विकास मिशन योजना के तहत प्रशिक्षण देने के सम्बन्ध में मिशन के अधिकारियों और विभिन्न प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्श सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये ताकि प्रशिक्षण प्राप्त युवक जिस भी संस्था में लगाये जाये वहां वे अपने कौशल की बदौलत स्थान बना सके और बेहतर ढंग से जीवनयापन कर सके। उन्होनें कहा कि मकसद यह नही है कि प्रशिक्षण का लक्ष्य पूरा हो अपितु योजना का उद्देश्य यह है कि विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त युवा/युवतियाॅ किस सीमा तक रोजगार में लग रही है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण देने से पहले पात्र लाभार्थियों का चयन बहुत सावधानी पूर्वक करना चाहिये और चयन उन्ही लाभार्थियों का किया जाय जिनका खुद का इन्टेªस्ट ऐसे प्रशिक्षणों के लिये हो और उन्हें इसकी आवश्यकता भी हो।

कौशल विकास मिशन जनपद प्रतापगढ़ के नोडल अधिकारी पी0ओ0 डूडा प्रभात मिश्र ने बैठक मे बताया कि जनपद में निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं में इन्फ्लाइट एयरवेज प्रा0लि0 वाराणसी, सहज ई-विलेज, सी0टी0ई0डी0 अमेठी और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ़ तथा सहिती सिस्टम प्रा0लि0 हैदराबाद है जिन्होनें जनपद में स्थापित केन्द्रों के माध्यम से प्रशिक्षण दे रहे है। यह प्रशिक्षण पूरी तरीके से निःशुल्क है और 14 से 35 वर्ष आयु के कक्षा 8वी पास युवा/युवती प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण में उपस्थिति 80 प्रतिशत होना जरूरी है और यह उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन द्वारा दर्ज करायी जाती है। जनपद में कुल 20 केन्द्र वर्ष 2015-16 इन संस्थाओं द्वारा संचालित रहे है। श्री सिंह ने यह भी बताया कि जनपद में योजनावार जो लक्ष्य प्रशिक्षण के लिये निर्धारित किया गया है उसमें दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल मिशन द्वारा 2654, अनु0जाति सबप्लान योजना में 965, स्किल डेवलपमेन्ट इनीसिएटिव योजना में 2386, मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेन्ट योजना में 262, बिल्डिंग एण्ड दूसरे कन्स्ट्रक्शन कार्य में 241 और स्टेट स्किल डेवलपमेन्ट फण्ड के तहत 1769 लोगों का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।