• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शिक्षक कल्याण कोष स्थापना के लिए हुई पहल

Posted on: Fri, 13, May 2016 7:27 PM (IST)

कुण्डा, प्रतापगढ़ (अरूण द्विवेदी): विषम परिस्थिति में शिक्षकों की अहेतुक मदद के लिए विकास क्षेत्र बाबागंज के परिषदीय शिक्षकों ने शिक्षक कल्याण कोष की स्थापना के लिए बृहस्पतिवार को बीआरसी बहोरिकपुर में बैठक कर सर्व सम्मति से समिति बनाकर कोष की स्थापना का निर्णय लिया। वरिष्ठ सह समन्वयक जेपी सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुई बैठक में प्रति शिक्षक प्रति वर्ष पांच सौ रूपये की सहयोग राशि कल्याण कोष में जमा करने पर सहमति बनी तथा संयुक्त खाता संचालन के लिए कोर कमेटी का गठन किया गया।

बताते चलें कि वर्तमान में 2004 के बाद नियुक्त शिक्षकों को विभागीय सुरक्षा के नाम पर किसी भी प्रकार से आच्छादित नहीं किया गया है। यही नहीं अभी तक अनुकम्पा नियुक्ति पर भी कोई ठोस पहल नहीं हुई है। असमय काल के गाल में समाने वाले शिक्षकों के आश्रित पूरी तरह निराश्रित हो जाते हैं। शिक्षक साथियों के दुख की इस घड़ी में संघ के माध्यम से सहयोग राशि देकर परिवार को संबल दिया जाता है। गुरूवार को गुरूजनों ने बेल्हा जनपद में ऐसी अनोखी पहल को अमली जामा पहनाने के लिए संकल्पित हो शिक्षक कल्याण कोष स्थापना के लिए बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया जिसकी हर ओर प्रशंसा हो रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़