• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रोज़ेदारों ने साफ की नालियां

Posted on: Sat, 25, May 2019 6:38 PM (IST)
रोज़ेदारों ने साफ की नालियां

मऊः (सईदुज़्जफर) सख्त धूप और गर्मी से जहाँ लोगों का घरों से निकलना मुश्किल है वहीं नगरपालिका व सभासद की लापरवाही से रोज़ेदार नालियां साफ करने को मजबूर हैं। आप को बता दें कि वार्ड नम्बर 24 डोमन पुरा (गोलवा रोड) के पास नालियां जाम थीं। नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा था।

रोज़ेदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार वार्ड 24 के सभासद फिरोज़ शब्बू से की गई, लेकिन सभासद द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा और समस्या का समाधान नहीं किया गया। इसी तरह नगरपालिका के एक कर्मचारी को भी लोगों ने इस बारे में अवगत कराया और जाम नालियों को साफ करने की बात कही तो वह लोगों से अपशब्दों का भी प्रयोग कर दिया। मजबूर हो कर आज रोज़ेदारों ने स्वयं भारी-भरकम पट्टियों को हटाकर नालियां साफ कीं जिससे मोहल्ले के लोगों में नगरपालिका व सभासद के प्रति काफी आक्रोश है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।