• Subscribe Us

logo
24 मई 2024
24 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सानंद सिह ने कालेज में किया पौधरोपण

Posted on: Tue, 30, Jul 2019 8:52 AM (IST)
सानंद सिह ने कालेज में किया पौधरोपण

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) गाजीपुर जनपद के सत्यदेव ग्रूप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम् बोरसिया के परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पौधारोपण कार्यक्रम में कालेज परिसर में तुलसी. पारिजात. आंवला. मीठी नीम. मदार. एवम अन्य औषधीय पौधो का रोपण किया गया।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डा सानन्द सिंह ने कहा की प्रकृति समस्त जीवों के जीवन का मूल आधार है। प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन जीव जगत के लिए बेहद ही अनिवार्य है। प्रकृति पर ही पर्यावरण निर्भर करता है। गर्मी, सर्दी, वर्षा आदि सब प्रकृति के सन्तुलन पर निर्भर करते हैं। उन्होने कहा हम पर्यावरण सुधार के लिये किये जा रहे प्रयासों के साथ ही इसी कडी में हम बेसो नदी को बचाने के कार्यक्रम का भी शिघ्र शुभारम्भ करने जा रहे है। इस कार्यक्रम में जनार्दन साहनी. दिनेश यादव .चंद्र भूषण सिंह. नवनीत वर्मा.महातम यादव. डॉ तेज प्रताप सिंह. इंजीनियर अजीत यादव.डा सुनील कुमार. अमित सिंह रघुवंशी. सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय.राम जी गिरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चरित्र निर्माण शिविर में बच्चों ने सीखा दंड बैठक, सूर्य नमस्कार, लाठी के मार एवं बचाव मतदान की समाप्ति तक सील रहेगी भारत नेपाल सीमा शरीब खरीदते, बेंचते 2 गिरफ्तार जानिये लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्चे 44 डिग्री पार हुआ जिले का तापमान, गर्मी से लोगो का हाल बेहाल Ayodhya: सरयू में डूबे युवक का शव बरामद, डूब कर मरने वालों का सिलसिला जारी