• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हत्या मामले में फरार अभियुक्तों के लिये दबिश जारी

Posted on: Fri, 12, Jul 2019 5:06 PM (IST)
हत्या मामले में फरार अभियुक्तों के लिये दबिश जारी

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली के भदोखर के झकरासी में मंगलवार रात दो नौजवानों की हत्या के मामले में आरोपित तीन भाइयों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। नामजद दो आरोपित अभी फरार हैं। पुलिस वारदात में शामिल अन्य हमलावरों की तलाश में लगातार दौड़भाग कर रही है।

मंगलवार रात झकरासी निवासी अंकित शुक्ल और सौरभ शुक्ल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। दोनों रात में गांव के पास ही निर्माणाधीन ढाबे पर सो रहे थे, तभी उन पर हमलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस प्रकरण में अंकित के भाई अंकुर की तहरीर पर विमलेश शुक्ल, मनीष शुक्ल, बबलू शुक्ल, राजेश शुक्ल पुत्रगण राम मिलन और धीरज शुक्ल निवासीगण झकरासी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

इनमें से विमलेश, मनीष और बबलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो कार भी जब्त की गई है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में कम से कम चार से छह लोगों के शामिल होने की आशंका जानकार जता रहे हैं। जिसके आधार पर पुलिस भी लगातार हाथ पैर मार रही है। हत्यारोपितों ने ही हत्या की है या फिर भाड़े पर गुंडे बुलाए गए। कौन-कौन लोग इनमें शामिल हैं। हत्या की असल वजह पुरानी रंजिश है या फिर कुछ और।

इन सभी प्रश्नों के उत्तर तलाशने का प्रयास पुलिस कर रही है। अभी तक आलाकत्ल भी बरामद नहीं हुआ है। वारदात का कोई चश्मदीद भी नहीं है। ऐसे में पुलिस जल्द ही ठोस सुराग हासिल करने की जुगत में लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह का अनुसार पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। वारदात में जो भी संलिप्त होगा, उसे सजा मिलेगी। बस एक अहम सुराग हाथ लग जाए।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।