• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाने पहुंचे पूर्व विधायक

Posted on: Sat, 15, Jun 2019 12:22 AM (IST)
मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाने पहुंचे पूर्व विधायक

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मूर्ति माता रायपुर मजरे भवानीगढ़ में मिक्सर मशीन से कुचलकर हुई 22 वर्षीय मजदूर गोविंद की मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों से मिलने गढ़ी मजरे देहली गांव पहुंचे पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्हे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

पूर्व विधायक को अपने बीच देखकर गोविंद की मां,पत्नी और परिजन फफक पड़े। विदित हो कि बृहस्पतिवार की रात 22 वर्षीय गोविंद अपने साथियों के साथ बछरावां कस्बे में मिक्सर मशीन से छत डालकर घर वापस आ रहा था। बताते हैं कि मिक्सर मशीन और ट्रैक्टर पर करीब एक दर्जन से अधिक श्रमिक बैठे थे। अहलादगढ़ मोड़ होते हुए जैसे ही मिक्सर मशीन मूर्ति माता रायपुर पहुंची झपकी आने के चलते गोविंद मिक्सर मशीन से नीचे गिर पड़ा और मिक्सर मशीन उसे रहते हुए आगे निकल गई। जिसकी चपेट में आने से गोविंद की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।