• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुण्यतिथि पर याद किए गए अनिल राय काका

Posted on: Mon, 11, Mar 2019 4:30 PM (IST)
पुण्यतिथि पर याद किए गए अनिल राय काका

गाजीपुर (अजय कुमार यादव) भांवरकोल ब्लॉक के शेरपुर खुर्द गांव में स्व0 अनिल राय काका की पुण्यतिथि पर शनिवार को सर्वदलीय श्रद्धान्जलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने अनिल राय काका की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि वे हमेशा गरीब असहाय की हक की लड़ाई लड़कर न्याय दिलाते रहे। अंतिम समय तक ईमानदारी एवं निश्वार्थ भाव से संघर्ष करते रहे। हम सभी को अनुसरण करते हुए उन के पदचिन्ह पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका विषय”जम्मू काश्मीर समस्या और समाधान”था। जिसमे प्रथम विजेता साक्षी राय किसान विधालय शेरपुर खुर्द, उपविजेता अमृता राय व तृतीय स्थान अनन्त उपाध्याय पशुपतिनाथ राय इंटर कालेज शेरपुर कला को घोषित किया किया। विजेता एवं उपविजेता छात्र छात्राओं एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 सुरेंद्र राय को स्व0 अनिल राय स्मृति संस्थान द्रारा स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। श्रद्धान्जलि सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें गायक कल्पनाथ यादव, मयंक पटेल,गुड्डू राय, मिथिलेश गिरि ने श्रद्धान्जलि गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मंच के माध्यम से विधायक अलका राय से ग्राम पंचायत में अष्ठ शहीद हुए 18 अगस्त सन 1942 को मुहम्मदाबाद शहीद पार्क में शहीदों के शवों को कठवामोड़ बेसो नदी में जल प्रवाह डी0एम0 मुनरो द्रारा करा दिया गया था। क्यों ना उस पुल का नाम अष्ठ शहीद स्मृति सेतु नाम रखा जाय जिससे आने वाले युवा पीढ़ी में ताजा रखा जा सके।इस पर विधायक ने कहा कि शीघ्र ही शासन से मिलकर पहल कराऊँगी। अंत में पूर्व प्रधान सुशीला राय ने आगन्तुओ के प्रति आभार प्रगट किया। संचालन मिथिलेश राय ने किया। इस अवसर पर रास बिहारी राय, कान्ता गुरु, श्रीपति भारती, प्रधानाचार्य दयाशंकर राय, लल्लन यादव, राजेश राय बागी कनौजिया आदि लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।