• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

भक्तिगीतों पर झूमे श्रद्धालु

Posted on: Thu, 14, Feb 2019 6:05 PM (IST)
भक्तिगीतों पर झूमे श्रद्धालु

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) तीर्थराज प्रयाग मे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत् कथा में श्री 1008 ब्रहालीन संत वेणीमाधव दास जी महाराज (भिवानी वाले) महाराज के कृपा पात्र श्री श्री 1008 महा मण्डलेश्वर शिवराम दास जी महाराज उपाख्य फलाहारी बाबा ने अपने मुखारविंद से सरस संगीतमयी स्वर में कथा में भगवान श्रीकृष्ण की माखन चोरी की लीला का प्रसंग सुनाया तो महिलाएं झूमने को मजबूर हो गई। संगीतमयी कथा में बीच-बीच में गाए जा रहे भक्ति गीत सुनकर भक्त पूरी तरह सराबोर हो गए।

दिव्य कुम्भ महापर्व प्रयाग राज में स्थित श्रीवेणी माधव नगर खालसा,सेक्टर नम्बर 14, अन्नपूर्णा रोड झूँसी, प्रयागराज, कुंभ मेला क्षेत्र में आयोजित भागवत कथा का रसपान कराते कथा वाचक फलाहरी बाबा ने माखन मटकी फोड़ के साथ कृष्ण द्वारा माखन चोरी का प्रसंग सुनाया। संत श्री ने कहा कि यशोदा का अहंकार था तो कृष्ण नहीं बंधे लेकिन प्रेम से श्रीकृष्ण भक्तों के बंधन में बंध जाते हैं। जब जीव मन वचन काया से स्मरण करता है तो प्रभु कृपा कर देते हैं। प्रभु अपने भक्तों से दूर नहीं रह सकते हैं। भगवान श्रीकृष्ण के घर गायों और माखन की कमी नहीं थी।

बावजूद गोपियों के अटूट प्रेम के चलते भगवान श्रीकृष्ण माखन चोर कहलाए। उन्होंने जब यशोदा मां को माटी खाने के बहाने मुख में ब्रह्मांड के दर्शन कराए तब यशोदा को अहसास हो गया कि उनका लल्ला कोई साधारण नहीं, ये परम ब्रह्म का अवतार है। भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन को इंद्र देवता के कोप से बचाया एवं इंद्र के अहंकार को तोड़ा। इस मौके पर जगदीश प्रसाद दिवान. सुरेश बंसल, पुलकी सिंह विहार. विकास राय, गोपाल यादव, ओमकार राय, मोहन दुबे, आदर्श मिश्रा, किशन पाठक, गोल्डू तिवारी, प्रमोद कुमार, रामदास पुजारी, अनूप शुक्ला, ओमप्रकाश, पंकज कुमार, राम इकबाल, दीपक आदि लोग उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।