• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

डबल मर्डर से पटना में सनसनी

Posted on: Tue, 08, May 2018 9:20 PM (IST)
डबल मर्डर से पटना में सनसनी

पटना (इन्द्रभूषण कुमार) बिहार के पटना में हत्या की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ण्ण्सुबह करीब 4.30 बजे पंजाब मेल से पटना जंक्‍शन पर उतरे तीन युवक पटरी के रास्‍ते राजेंद्र नगर स्‍टेशन की ओर चल पड़े। रास्‍ते में लोहानीपुर काठपुल के पास अपराधियों ने उन्‍हें घेरकर लूटपाट की कोशिश की। युवकों के विरोध करने पर अपराधियों ने उन पर चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने किसी तरह भागकर जान बचाई। घटना पटना के लोहानीपुर काठपुल के पास मंगलवार की सुबह हुई। वारदात के दौरान दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने भागकर जान बचाई। पटना के रेल एसपी ने बताया कि मृतकों में एक मधेपुरा के रूदल यादव थे, जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

वारदात में घायल की पहचान मधेपुरा के ही रंभू यादव के रूप में की गई है। वे पंजाब मेल से उतरकर मधेपुरा जाने के लिए राजेंद्र नगर स्‍टेशन इंटरसिटी एक्‍सप्रेस ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। विदित हो कि लोहनीपुर काठ पुल के पास कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद यहां सुरक्षा के प्रबंध नहीं किए गए हैं। इस घटना ने फिर पुलिस व्‍यवस्‍था की पोल खोलकर रख दी है। पुलिस अपराधियों की पहचान का दावा कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत