• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

हाइवे पर हादसों में दो बच्चे समेत पांच की मौत, बवाल

Posted on: Mon, 02, Apr 2018 1:42 PM (IST)
हाइवे पर हादसों में दो बच्चे समेत पांच की मौत, बवाल

मुजफ्फरपुर (राजेश कुमार साहु) जिले के अलग-अलग हाइवे पर रविवार को हादसों में दो बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। सदर थाना में पिता-पुत्र, मड़वन में बैंक एकाउंटेंट, मोतीपुर व बोचहां में दो बच्चों ने सड़क हादसों में अपनी जान गंवा दी। बोचहां में हादसे के बाद एनएच जाम कर एक घंटे तक ग्रामीणों ने बवाल काटा। सदर थाना के गंडक कॉलोनी के पास बाइक दुर्घटना में सकरा के पिता-पुत्र की मौत हो गई। उनकी पहचान सकरा थाना के मारकन निवासी रिटायर फौजी कृष्ण कुमार सिंह व उसके पुत्र अजित कुमार के रूप में हुई है।वहीं एनएच 102 पर करजा में अनियंत्रित कार एक घर में घुस गई।

इसमें कार चला रहे बैंक एकाउंटेंट दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मीनापुर के सुरजन पकड़ी निवासी दीपक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वे पारू स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। दीपक कुमार शिवहर में एक्सिस बैंक में कार्यरत बताये गये। उधर, मोतीपुर में एसएच पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चा घायल हो गया। एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक बखरी गांव का रघु कुमार था।

इधर, बोचहां में एनएच 57 पर तेज रफ्तार पिकअप ने एक बच्चे को रौंद दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान भुसाही गांव के रामबाबू राय के पुत्र आशु कुमार के रूप में हुई है। गुस्साए लोगों ने एनएच को जाम कर बवाल काटा। मार्ग पर शव रखकर यातायात ठप करा दिया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझाकर शांत कराया। करीब एक घंटे बाद एनएच पर यातायात सामान्य हुआ। इधर, शाम तक सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएसीएच लाया गया। जहां रुक-रुक कर पहुंचे परिजनों की चीख-पुकार से परिसर में मातम पसर गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।